Darbhanga news: अलग-अलग मामलों में समस्तीपुर के तीन लोग गिरफ्तार

Darbhanga news:स्थानीय पुलिस ने समस्तीपुर जिले के तीन लोगों को अलग-अलग मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By PRABHAT KUMAR | January 6, 2026 9:47 PM

Darbhanga news: बहेड़ी. स्थानीय पुलिस ने समस्तीपुर जिले के तीन लोगों को अलग-अलग मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बताया जाता है कि बहेड़ी-बहेड़ा सड़क में महावीर मंदिर के निकट सोमवार को दो लोगों को नशे में हंगामा करते गश्ती दल के ललन कुमार ने दबोच लिया. थाना पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराने पर दोनों में शराब पीने की पुष्टि हुई. पूछताछ में समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के शहरू निवासी वशिष्ठ नारायण सिंह के पुत्र युवराज कुमार मंडल तथा बुलक सिंह मंडल के पुत्र वीरेंद्र मंडल बताया. पुलिस दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दूसरी ओर समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के मुक्ति साह के पुत्र पंकज कुमार को संदिग्धावस्था में पुलिस ने दबोच लिया. थानाध्यक्ष सुरज कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार तीनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है