Darbhanga News: टेंपो व बाइक की टक्कर में महिला सहित तीन जख्मी

Darbhanga News:धरौड़ा-दरभंगा मुख्य मार्ग में माधोपुर नारबांध के निकट सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By PRABHAT KUMAR | November 20, 2025 10:10 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. धरौड़ा-दरभंगा मुख्य मार्ग में माधोपुर नारबांध के निकट सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में मायापुर स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय के लेखापाल प्रभात कुमार झा भी शामिल थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं टेंपो पर सवार जख्मी एक महिला व एक पुरुष का इलाज बेनीपुर के किसी निजी अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार माधोपुर से टेंपो दरभंगा की तरफ जा रहा था, इसी बीच विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार ने टेंपो में ठोकर मार दी. इससे टेंपो चालक का संतुलन बिगड़ गया. इसी दौरान पीछे से बाइक से आ रहे कस्तूरबा गांधी बालिका माध्यमिक विद्यालय के लेखापाल भी उसी टेंपो से टकराकर घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के कई शिक्षक अस्पताल पहुंच उनका हाल जाना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है