Darbhanga News: शिमला से चोरी कर भागे जिला के तीन बदमाश गिरफ्तार

Darbhanga News:बेंता थाना के हॉस्पिटल रोड से कुछ दिन पूर्व तीन लोगों की गिरफ्तारी की प्रभात खबर की खबर सही निकली.

By PRABHAT KUMAR | May 18, 2025 10:58 PM

Darbhanga News: दरभंगा. बेंता थाना के हॉस्पिटल रोड से कुछ दिन पूर्व तीन लोगों की गिरफ्तारी की प्रभात खबर की खबर सही निकली. जिला पुलिस ने तीन लोगों की गिरफ्तारी व चोरी के चार लाख 10 हजार रुपये तथा जेवरात बरामदगी की बात कही है. हालांकि घटना की सुबह संपर्क करने पर बेंता थानाध्यक्ष व लहेरियासराय के प्रभारी थानाध्यक्ष ने जानकारी नहीं होने की बात बतायी थी. रविवार को विज्ञप्ति जारी करते हुए एसएसपी ने बताया कि शिमला पुलिस ने लहेरियासराय थाना के पीएसआइ पीयूष कुमार के सहयोग से बेंता थाना क्षेत्र में छापेमारी की थी. वहां से विशनपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी अजय सहनी (24) उर्फ ललटून, मोरो थाना क्षेत्र के अरैला निवासी सेंटी (24) व सिमरी थाना क्षेत्र के बिरदीपुर निवासी अमर साहनी (21) को गिरफ्तार किया गया है.

इसके बाद विशनपुर थाना की एसआइ अंजना कुमारी व एएसआइ नीरज चौबे के साथ शिमला पुलिस ने विशनपुर में छापेमारी की. वहां से गिरफ्तार बदमाशों के पूछताछ के आधार पर चार लाख 10 हजार तीन सौ के अलावा छह टुकड़ों में कटा हुआ सोना का एक हार, दो टुकड़ों में कटा हुआ सोना का एक काड़ा, एक झुमका, दो झुमका जिसमें से एक झुमका दो भाग में कटा हुआ, एक सोने छोटा झुमका, सोने की एक अंगूठी, एक सोने की अंगूठी जिसमें सफेद रंग का नग जड़ा हुआ, एक मंगलसूत्र, एक सोने की चेन, एक टॉप सोने की, एक सोने की लॉकेट जिस पर ओम लिखा हुआ, एक सोने की तिल्ली जिस पर लाल रंग का नग लगा हुआ, एक सोने की तिल्ली जिस पर सफेद रंग का नग लगा हुआ, एक सफेद रंग की तिल्ली जिस पर सफेद रंग का नग लगा हुआ, एक पायल, दो सफेद रंग के सिक्के, दो बिच्छू अंगूठी सफेद रंग की बरामद की गयी.

शिमला में दिया था चोरी की घटना को अंजाम

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार चोरों ने शिमला में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. मामले को लेकर शिमला सदर थाना में कांड सेख्या 36/25 दर्ज किया गया था. इसके बाद वहां की पुलिस चोरों की तलाश में दरभंगा पहुंची. बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्त शिमला में कबाड़ चुनने का कार्य किया करते है. इनपर शिमला में कई अपराधिक कांड भी दर्ज हैं. छापेमारी दल में दरभंगा के तीन पुलिस अधिकारियों के अलावा शिमला पुलिस के एएसआइ यशपाल मय के अलावा अजय, सुरेश, देवेन्द्र, तिम्मय व दिनेश शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है