Darbhanga News: सीधे जेल जायेंगे विधि व्यवस्था भंग करने वाले लोग- डीएम
Darbhanga News:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मुख्य द्वार पर प्रवेश से पहले कड़ी जांच की जाएगी.
Darbhanga News: दरभंगा. मतगणना कार्य शांतिपूर्ण एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को बाजार समिति शिवधारा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने ब्रीफिंग किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मुख्य द्वार पर प्रवेश से पहले कड़ी जांच की जाएगी. कोई भी व्यक्ति मतगणना केन्द्र के अन्दर मोबाइल, कैमरा सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर प्रवेश नहीं करेंगे. कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतगणना सम्पन्न कराने तथा लोक व्यवस्था बनाये रखने के लिए मतगणना स्थल एवं आसपास निषेधाज्ञा लगायी गयी है. कहा कि माइकिंग सिस्टम से सभी प्रकार की आवश्यक सूचना दी जाएगी. बिना वैद्य प्रवेश पत्र के अंदर कोई प्रवेश नहीं करेगा. विधि व्यवस्था भंग करने वाले सीधे जेल जाएंगे.
मतगणना स्थल पर थ्री-लेयर सुरक्षा व्यवस्था
एसएसपी ने कहा कि मतगणना स्थल पर थ्री-लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. केवल मान्य परिचय पत्रधारी कर्मी ही प्रवेश कर सकेंगे. मुख्य द्वार पर तैनात पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह फ्रिक्सिंग सुनिश्चित करेंगे. कहा कि सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बल सुबह चार बजे तक कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होकर विधि व्यवस्था संधारण करना सुनिश्चित करेंगे.
निगरानी को लेकर एनएच पर भी लगाये गये कैमरे
एनएच पर भी निगरानी कैमरे लगाए गए हैं. बाइक पार्टी एवं क्यूआरटी दल लगातार गश्त करेंगे. ड्यूटी के दौरान मोबाइल का उपयोग करते पाए जाने पर पुलिस की मोबाइल जब्त कर कार्रवाई की जाएगी. कहा कि कोई भी पुलिस पदाधिकारी बिना अनुमति के मतगणना कक्ष या स्ट्रांग रूम में प्रवेश नहीं करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
