Darbhanga News: है पावन संगम की धरती ये प्रयाग राज है…

Darbhanga News:लोरिक धाम बनडीहुली में चल रहे लोरिक महोत्सव में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया.

By PRABHAT KUMAR | May 11, 2025 10:37 PM

Darbhanga News: बहेड़ी. लोरिक धाम बनडीहुली में चल रहे लोरिक महोत्सव में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. शनिवार की रात महोत्सव में कलाकार आलोक कुमार ने प्रचलित गीत- ये प्रयाग राज है से लोगों को मुग्ध कर दिया. वहीं भोजपुरी की कलाकार निशा उपाध्याय ने गीतों पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम देखने के लिए दर्शकों की खचाखच भीड़ से रास्ते भी जाम हो गये थे. इसे नियंत्रित करने में पुलिस व स्थानीय वोलेंटियर को कड़ी मशक्त करनी पड़ी. कार्यक्रम को देखने के लिए अगल-बगल के गांवों से काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. लोरिक ट्रस्ट के संस्थापक राम दयाल दास महतो ने बताया कि लोरिक महोत्सव में लोगों की भीड़ काफी जुटती है. लोगों की सुविधाओं को लेकर भव्य पंडाल, लाइट, साउंड, पेयजल, झूला सहित मनोरंजन की व्यवस्था है. इसे सफलतापूर्वक संपन्न करने में पूरा गांव सहित श्रद्धालु जुटे हैं. बता दें कि 12 मई सोमवार को कलाकार माही मनीषा, जूली झा व माधव राय तथा 13 मई मंगलवार को आर्यन बाबू, गौरव ठाकुर, उषा यादव, कल्पन मंडल एवं शंभु यादव का कार्यक्रम निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है