Darbhanga News: लक्ष्मीसागर मोहल्ला में बंद घर का ग्रिल काटकर चोरों ने लाखों रुपये का सामान उड़ाये

Darbhanga News:विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर मोहल्ला निवासी डॉ अमरनाथ प्रसाद के बंद घर को निशाना बनाते हुए चोर नकद सहित लाखों के जेवरात ले उड़े.

By PRABHAT KUMAR | October 25, 2025 9:59 PM

Darbhanga News: दरभंगा. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर मोहल्ला निवासी डॉ अमरनाथ प्रसाद के बंद घर को निशाना बनाते हुए चोर नकद सहित लाखों के जेवरात ले उड़े. डॉ प्रसाद, कुंवर सिंह कॉलेज में वरीय प्राध्यापक हैं. चोरों ने घर के पीछे की खिड़की के ग्रिल को उखाड़कर घटना को अंजाम दिया है. एक कमरे का सारा समान नीचे बिखड़ा हुआ था और अलमारी का लॉक टूटा हुआ था. अलमारी में रखे सभी जेवरात सहित दूसरे अलमारी में रखा नकद गायब था. मामले को लेकर उनकी ओर से विश्वविद्यालय थाना में आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार पुलिसबल के साथ घटनास्थल का मुआयना किया.

परिवार के साथ छठ पर्व मनाने पटना गये थे

डॉ अमरनाथ प्रसाद ने बताया कि लक्ष्मीसागर के मुखियाजी पोखर के उत्तर रोड नंबर 5 बी में उनका आवास है. 22 अक्तूबर की सुबह वे सपरिवार छठ पर्व मनाने के लिए पटना गये थे. उनके कॉलेज के स्टाफ रमेश कुमार सिंह, गमलों में पानी देने के लिए तब 24 अक्तूबर की पहुंचे तो घर का हाल देख उन्हें फोन किया. बताया कि छत का दरवाजा बाहर से बंद है और गेंहू नीचे गिरा हुआ है. फोन पर यह सुनकर उन्होंने रमेश सिंह को घर के पश्चिम जाने को कहा. वहां जाकर बताया कि खिड़की का गिल उखाड़कर दूसरी जगह रख दिया गया है. यह सुनते ही वे पटना से दरभंगा के लिए रवाना हो गये. देर रात घर पहुंचने पर स्थिति देखकर दंग रह गये. डॉ अमरनाथ प्रसाद ने बताया कि लगभग 10 ग्राम की सोने की सिकरी, पांच ग्राम की सोने की अंगूठी, चांदी का आठ सिक्का, सर्विस के कुछ महत्वपूर्ण कागजात, 1500 का स्पीकर व 60 हजार नकद गायब है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच शुरु कर दी गयी है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सीसीटीवी में दिख रहे दो चोर

घटना की रात दो चोरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है. डॉ अमरनाथ प्रसाद के पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी में दो चोर देखे जा रहे हैं. एक चोर डॉ अमरनाथ प्रसाद के घर की चाहरदीवारी को फांदते हुए देखा गया है. वहीं एक चोर उनके मकान से निकलकर सड़क पर आता दिख रहा है. एक के पीठ पर एयर बैग है. डॉ अमरनाथ प्रसाद के अनुसार यह बैग भी उनका ही है. कहा कि पुलिस अगर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करे, तो चोरों को पकड़ा जा सकता है. सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया है.

चोरों के आतंक से लोग परेशान

इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में इस क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. 25 दिन पूर्व भी यहां चोरी की एक घटना हुई थी. स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष से नियमित गश्ती की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है