Darbhanga News: चोरी की बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

Darbhanga News:लहेरियासराय थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

By PRABHAT KUMAR | November 10, 2025 8:30 PM

Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. रविवार की शाम थाना क्षेत्र के सैदनगर विश्वकर्मा मंदिर के पास वहां चेकिंग किया जा रहा था. इस दौरान बाइक चोर भी पहुंचा. बाइक के कागजात की मांग की गई, तो वह देने में असमर्थ रहा. दारोगा रविकांत कुमार द्वारा पूछताछ की गई, तो उसने चोरी की बाइक होने की बात बतायी. पूछताछ करने पर चोर ने खुद को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर अभंडा निवासी स्व लक्ष्मण पासवान का पुत्र शिवम कुमार बताया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शिवम कुमार से पूछताछ करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्य के बारे में भी जानकारी दी है. जल्द हीं अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. चोरी की बाइक को जप्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है