Darbhanga News: आज सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक नहीं मिलेगी बिजली

Darbhanga News:सनहपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े दो दर्जन से अधिक गांवों में 17 अक्तूबर की सुबह आठ बजे से संध्या पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी.

By PRABHAT KUMAR | October 16, 2025 10:39 PM

Darbhanga News: सिंहवाड़ा. सनहपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े दो दर्जन से अधिक गांवों में 17 अक्तूबर की सुबह आठ बजे से संध्या पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी. बढ़ रहे लोड के कारण विभाग ने यहां अधिक क्षमता वाला नया पावर ट्रांसफार्मर भेजा है. इसे शुक्रवार को लगाया जाएगा. बताया गया है कि नए ट्रांसफार्मर लग जाने से लो-वोल्टेज की समस्या सहित अन्य परेशानी दूर होगी. जेइ राम रतन कुमार ने बताया कि 10 केबीए का ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर शुक्रवार की सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक नगर पंचायत भरवाड़ा, भवानीपुर, सनहपुर, पकड़िहार, राजो, तेलिया पोखर, मोहनपुर कलिगांव एवं जाले प्रखंड के रतनपुर गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है