Darbhanga New: छठ पर्व को लेकर डीएमसीएच के वार्डों में पसरा सन्नाटा
Darbhanga New:छठ पर्व को लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के वार्डों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
Darbhanga New: दरभंगा. छठ पर्व को लेकर दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) के वार्डों में सन्नाटा पसरा हुआ है. सामान्य दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय कमी देखी जा रही है. खासकर अस्पताल के मेडिसिन, आंख और इएनटी वार्डों में करीब 75 प्रतिशत तक मरीजों की संख्या घटी है. अस्पताल परिसर में दिनभर वह चहल-पहल नहीं है, जो आम दिनों में रहती है. जानकारी के अनुसार छठ पर्व को लेकर अधिकतर मरीज अपने घर लौट गए हैं. जिनकी हालत स्थिर थी, उन्होंने त्योहारी माहौल में परिवार के साथ रहने के लिए अस्पताल से छुट्टी ले ली है. नये मरीजों का आगमन काफी कम हो गया है. अस्पताल के पंजीकरण काउंटर पर भी सामान्य दिनों की अपेक्षा बेहद कम लोग देखे गये. आम तौर पर ओपीडी में जहां तीन हजार से अधिक लोग चिकित्सकों से परामर्श लेने पहुंचते हैं, वहीं यह संख्या घटकर लगभग एक हजार के आसपास रह गयी है.
छठ के बाद बढ़ेगी मरीजों की संख्या
अस्पताल प्रशासन के अनुसार हर साल छठ पर्व के दौरान यही स्थिति बनती है. इस दौरान न केवल मरीजों की संख्या घटती है, बल्कि विभिन्न विभागों में भर्ती की दर भी कम हो जाती है. मेडिसिन विभाग के कर्मियों ने बताया कि वर्तमान में करीब 50 मरीज ही भर्ती हैं. जबकि विभाग में 200 से अधिक बेड है. वहीं आंख विभाग में महज दो से तीन मरीज इलाजरत हैं. वार्ड में करीब 40 बेड है. यही स्थिति इएनटी विभाग की बतायी जा रही है. छठ खत्म होने के बाद एक बार फिर मरीजों की संख्या बढ़ेगी.
इमरजेंसी विभाग की व्यवस्था अलर्ट मोड पर
त्योहार के दौरान आवश्यक चिकित्सा सेवाएं जारी रहेगी. इमरजेंसी वार्ड और लेबर रूम में पर्याप्त चिकित्सक और कर्मी तैनात किये गये हैं. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि आपातकालीन विभाग में 24 घंटे रोस्टर के अनुसार चिकित्सक व कर्मियों की डयूटी निश्चित की गयी है, ताकि किसी प्रकार की घटना होने पर बेहतर तरीके से कंट्रोल किया जा सके. आपातकालीन विभाग अलर्ट मोड पर है.
छठ को लेकर नहीं बंद रहेगा ओपीडी
दरभंगा. छठ को लेकर डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है. विदित हो कि छठ महापर्व 28 को प्रात:कालीन कालीन अर्घ्य के साथ संपन्न होगा. इस दौरान ओपीडी में सामान्य रूप से चिकित्सकीय व्यवस्था जारी रहेगी. अस्पताल प्रशासन के अनुसार छठ को लेकर ओपीडी बंद नहीं रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
