Darbhanga News: माले नेता का शव पहुंचते ही मच गया कोहराम, परिजनों के चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल

Darbhanga News:भाकपा माले के एरिया सचिव मनोज यादव का शव तेनुआ पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया.

By PRABHAT KUMAR | November 8, 2025 10:38 PM

Darbhanga News: गौड़ाबौराम. भाकपा माले के एरिया सचिव मनोज यादव का शव तेनुआ पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. शव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक की पत्नी जयमाला देवी, पिता बहादुर यादव, दो बहन, एक भाई तथा दो पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी रह-रहकर बेहोश हो जा रही थी. होश में आने पर वे एक ही रट लगा रही थी कि अब कौन बनेगा परिवार का सहारा. कौन मुझे सरकारी अधिकारी बनायेगा. मृतक दो भाई व दो बहन में सबसे बड़ा था. बताया जाता है कि मनोज यादव बिरौल से गांव बाइक से लौट रहे थे. इसी दौरान सोनपुर के समीप एसएच-17 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से उनकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनने के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. शनिवार को पीड़ित परिजनों से मिलने कई राजनीतिक दलों के नेता भी पहुंचे. इनमें अशर्फी दास, विश्वम्भर पासवान, रघु झा, राजद नेता अधिवक्ता कैलाश कुमार, रोहित सिंह सहित कई स्थानीय लोग शामिल थे. सभी नेताओं ने मनोज यादव की पार्थिव शरीर पर माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. परिजनों को ढांढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है