Darbhanga News: सड़क हादसे में मौत के बाद गुजरात से शव पहुंचते ही परिजनों में मच गया कोहराम
Darbhanga News:बताया जाता है कि तबरेज दो साल से मोटर मैकेनिक का काम गुजरात में करता था.
Darbhanga News: सिंहवाड़ा. गुजरात में सड़क हादसे में गत 13 अक्तूबर की शाम भरवाड़ा नगर पंचायत वार्ड तीन काजी मोहल्ला निवासी 22 वर्षीय मो. तबरेज की मौत के बाद गुरुवार को उसका शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. त्योहार का उमंग काफूर हो गया है. बताया जाता है कि तबरेज दो साल से मोटर मैकेनिक का काम गुजरात में करता था. 13 अक्तूबर की शाम वह अपने साथी एकरामुल अंसारी के 28 वर्षीय पुत्र पप्पू अंसारी के साथ बाइक से गांधीनगर हाइवे पर जा रहा था, इसी क्रम में ट्रक की चपेट में आने से तबरेज की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं पप्पू अंसारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जो जिंदगी-मौत से जूझ रहा है. मुख्य पार्षद सुनील भारती समेत अन्य जनप्रतिनिधि ने असामयिक निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
