Darbhanga News: कमला बलान में पवित्र स्नान के लिए सुबह से लगा रहा तांता

Darbhanga News:नहाय-खाय के साथ शनिवार को आस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया.

By PRABHAT KUMAR | October 25, 2025 10:34 PM

Darbhanga News: तारडीह. नहाय-खाय के साथ शनिवार को आस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया. इसे लेकर अहले सुबह से ही चहल-पहल दिखी. क्षेत्र के प्रसिद्ध कमला बलान नदी समेत आसपास के सरोवरों में स्नान आदि कर व्रती ने कद्दू व अरवा चावल का सेवन किया. वहीं पूरे दिन अर्घ के लिए गेहूं व चावल धोने व खरना की तैयारी में व्रती व्यस्त दिखी. नहाय-खाय में कद्दू की महत्ता को लेकर इसकी कीमत में बेतहाशा वृद्धि देखी गयी. सौ से 170 रुपये तक कद्दू लोग खरीद की. इधर पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर चौक-चौराहा, हाट -बाजार में दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही. इस साल चिनया केला मीडियम साइज का 350 से 360 रुपये व बड़ा चार सौ रुपये घौद तक बिक रहा है. वहीं सिंगापुरी, मालभोग, भोंस प्रजाति के केला बाजार में उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है