Darbhanga News: बहेड़ा में चोरी, पीड़ित ने पड़ोसियों को किया नामजद

Darbhanga News:प्रकाश झा के घर से 21 नवंबर की रात हुई चोरी की घटना में बहेड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते एक नामजद महिला को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By PRABHAT KUMAR | November 23, 2025 9:38 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के बहेड़ा वार्ड दो निवासी प्रकाश झा के घर से 21 नवंबर की रात हुई चोरी की घटना में बहेड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते एक नामजद महिला को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि प्रकाश ने 22 नवंबर को आवेदन देकर घर में चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करायाीथी. दर्ज प्राथमिकी में कहा था कि अपने नए मकान में रह रहे थे. बगल के पुराने मकान में घर का सारा सामान रखा था जो चोरी चला गया. दिये आवेदन में उन्होने पड़ोस के नागेंद्र झा, लक्ष्मी नारायण झा, भवनजी झा, राघव झा, वंदना देवी, सोनी देवी एवं भोगेंद्र झा को नामजद किया़ गया था. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए नामजद अभियुक्तों के घरों की तलाशी ली. इस दौरान वंदना देवी के घर से चोरी गए कुछ सामान पुलिस को मिले. इस आधार पर वंदना को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है