Darbhanga News: पघारी गांव में शिक्षक के घर चोरी मामले का उद्भेदन नहीं
Darbhanga News:पघारी गांव में करीब एक माह पूर्व शिक्षक के घर हुई भीषण चोरी मामले का उद्भेदन करने में पुलिस अभी तक नाकाम रही है.
Darbhanga News: बहेड़ी. पघारी गांव में करीब एक माह पूर्व शिक्षक के घर हुई भीषण चोरी मामले का उद्भेदन करने में पुलिस अभी तक नाकाम रही है. 10 अक्तूबर की रात एचएम सतीश चन्द्र चौधरी उर्फ संजय कुमार चौधरी व उनके छोटे भाई राघव कुमार चौधरी के घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के जेवरात तथा छह लाख नकद व अन्य सामानों की चोरी कर ली गयी थी. सतीश चन्द्र चौधरी सिमरी मध्य विद्यालय में एचएम हैं. वे पत्नी के साथ दरभंगा के लक्ष्मीसागर में रहते हैं. उनका छोटा भाई राघव चौधरी भी पत्नी के साथ बाहर रहते हैं. माता चंचला देवी अयोध्या धाम मास करने गयी थी. विद्यालय आने के क्रम में सतीश चन्द्र चौधरी जब घर गये तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है. सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. माता का गोदरेज खुला हुआ है. खाली जेवर के डिब्बे फेंका हुआ है. घर से लगभग 20 भर सोना व 20 भर चांदी के जेवर गायब थे. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक रोशन कुमार, एसडीपीओ बासुकीनाथ झा भी पहुंचे. फारेंसिक जांच टीम, डॉग स्क्वायर्ड व पुलिस की टेक्निकल टीम भी पहुंची. जांच शुरू होन के एक माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली ही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
