Darbhanga News: घर पर बुलाकर युवक को मार दी गोली, आरोपित के घर से खोखा बरामद

Darbhanga News:पैठान कबई निवासी मोनाजिर खान के पुत्र गालिब खान को गोली मार दी गयी.

By PRABHAT KUMAR | April 22, 2025 10:33 PM

Darbhanga News: मनीगाछी. पैठान कबई निवासी मोनाजिर खान के पुत्र गालिब खान को गोली मार दी गयी. वह घायलावस्था में जीवन व मौत से दरभंगा स्थित एक निजी अस्पताल में जूझ रहा है. गोली उसके पेट में लगी है. घटना रविवार की रात लगभग 10 बजे की बतायी गयी है. नेहरा थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा किसी तरह की सूचना नहीं दिए जाने के कारण घटना की जानकारी पुलिस को भी काफी देर से लगी. घटना का मूल कारण क्या है, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है. पीड़ित के भाई फैजान खान द्वारा दिये गये फर्द बयान पर कांड दर्ज किया गया है. फर्द बयान में बताया है कि रविवार की शाम लगभग सात बजे उसके भाई गालिब खान को जुबान खान के पुत्र फैज खान बुलाकर अपने घर ले गया था. मना करने के बावजूद फैजान खान द्वारा जिद किए जाने पर भाई उसके साथ उसके घर चला गया. लगभग रात 8.30 बजे जख्मी हालत में भाई ने फोन किया कि उसे गोली मार दी गयी है. जल्दी आओ. सूचना पर वहां पहुंचे तो भाई खून से लथपथ पेट में गमछा बांधे हुए था. तुरंत उसे दरभंगा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शल्य क्रिया कर एक गोली निकाली गयी. इधर, बताया जाता है कि पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान आरोपित फैज खान के घर से भी एक खोखा बरामद हुआ है. आरोपित फैज खान ने वर्ष 2022 में सकरी स्टेशन पर नेहरा निवासी राजकुमार झा के पुत्र प्रकाश झा को भी गोली मार दी थी. इसका सत्यापन एसडीपीओ आशुतोष कुमार द्वारा भी अपने पर्यवेक्षण रिपोर्ट में भी किया गया है. थानाध्यक्ष ने अनुसंधान कर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है