Darbhanga news: बेटे के ससुराल पक्ष के आधा दर्जन लोगों पर मारपीट की महिला ने दर्ज करायी प्राथमिकी

Darbhanga news:सनहपुर गांव में हुई मारपीट को लेकर महिला ने अपने पुत्र के ससुराल पक्ष पर सिंहवाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By PRABHAT KUMAR | November 27, 2025 10:03 PM

Darbhanga news: सिंहवाड़ा. सनहपुर गांव में हुई मारपीट को लेकर महिला ने अपने पुत्र के ससुराल पक्ष पर सिंहवाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बहू, समधन सहित छह लोगों को नामजद किया है. महिला सोहैल अख्तर की पत्नी सहानी खातून ने बताया है कि गत 21 नवंबर की दोपहर 12 बजे घर पर थी. इसी बीच पुत्र मो. राशिद के ससुराल पक्ष के लोग हरवे-हथियार से लैस आ धमके. योजनाबद्ध तरीके से सनहपुर निवासी मो. रेहान, जिशान, रोजी परवीन, जीनत परवीन, रकीबा खातूना, साजिया तब्बसूम ने गाली-गलौज देते हुए बेटा राशिद कहां है पूछने लगे. मेरे द्वारा दरभंगा जाने की बात कहने पर रेहान व जिशान बोला कि वह मेरी बहन से मारपीट करता है. दोनों ने मुझे धक्का देकर पटक दिया. इससे शरीर के कई भाग में चोटें आयी. वहीं बहू साजिया तब्बसूम बोली कि अभी अपने बेटे को बुलाओ. हम अब इस घर में नहीं रहेंगे. हमको तलाक लेना है. दिक्कत के बारे में पूछने पर जीनत परवीन, रकीबा खातून सहित सभी बेटे मो. राशिद की हत्या कर देने की धमकी दी. सभी राशिद के कमरे में घुसकर बख्शा व आलमारी में रखे जेवर, कपड़े व कीमती सामान लगभग पांच लाख रुपए मूल्य का लेकर चले गये. इस बीच मेरे पोता-पोती को भी साथ लेकर चली गयी. रंगदारी में दस लाख रुपये देने की मांग करने लगे. नहीं देने पर झूठा मुकदमा में बर्बाद कर देने की धमकी दी. वहीं रेहान जिशान, रोजी परवीन ने बोली की किसी भी दिन पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगा देंगे. उन्होंने कभी भी अप्रिय घटना होने की आशंका जाहिर की. इस संबंध में थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है