Darbhanga News: महिनाम स्थित बाबा पोखर की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण करण का रास्ता साफ

Darbhanga News:महिनाम स्थित बाबा पोखर की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण का रास्ता साफ हो गया है.

By PRABHAT KUMAR | April 8, 2025 10:57 PM

Darbhanga News: बेनीपुर. महिनाम स्थित बाबा पोखर की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण का रास्ता साफ हो गया है. 2.10 एकड़ में फैले इस तालाब का विगत तीन-चार वर्ष से साफ-सफाई नहीं हो रहा था. इस वजह से पूरा पोखर जलकुंभी से भरा हुआ है. इसकी साफ-सफाई को लेकर गांव के राजन कुमार झा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से लेकर जिला लोक शिकायत पदाधिकारी तक आवेदन देकर गुहार लगा रहे थे. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने वाद की सुनवाई करते हुए तालाब की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण के लिए मनरेगा पीओ को आदेश जारी किया है. वादी राजन कुमार का कहना था कि गत तीन वर्षों से तालाब की साफ-सफाई नहीं होने से इसमें आस्था का महापर्व छठ में जहां लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, वहीं तालाब का अस्तित्व समाप्त होने के कगार पर आ गया है. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश के बावजूद भी मनरेगा से तालाब की सौंदर्यीकरण कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने पर उपविकास आयुक्त से गुहार लगायी थी. उप विकास आयुक्त ने दो अप्रैल को आदेश जारी कर जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत बाबा पोखर की उड़ाहीकरण व सौंदर्यकरण करने का आदेश जारी करते हुए मनरेगा पीओ को सात दिनों के अंदर आदेश का अनुपालन करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है