Darbhanga News: ऑफ सीजन होने के बावजूद ट्रेनों में कम नहीं हो रही भीड़
Darbhanga News:यात्रा के नजरिए से ऑफ सीजन चला रहा है. लोग आमतौर पर इस मौसम में सफर नहीं करते.
Darbhanga News: दरभंगा. यात्रा के नजरिए से ऑफ सीजन चला रहा है. लोग आमतौर पर इस मौसम में सफर नहीं करते. विवशता होने पर ही यात्रा करते हैं, लेकिन इस सीजन में भी ट्रेनों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही. पिछले दिनों के अनुपात में उल्टे यात्रियों की संख्या में इजाफा ही नजर आ रहा है, लिहाजा आरक्षण टिकट के लिए मारामारी मची है. प्राय: किसी भी ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है. अधिकांश गाड़ियों में तो इस माह यानी दिसंबर में स्लीपर श्रेणी तक में बर्थ उपलब्ध है ही नहीं. जनवरी में आरक्षण मिल रहा है. कुछ ऐसी भी ट्रेन है, जिसमें ओपनिंग डे यानी एक मात्र 60 वें दिन में रिजर्वेशन मिल रहा है. स्वभाविक तौर पर यात्रा करनेवालों के लिए तत्काल आरक्षण का ही विकल्प शेष है. इसके लिए जरूरतमंद यात्रियों को रतजगा करनी पड़ रही है. उसमें भी पहले दो मांग पत्र के बाद शायद ही किसी मांग पत्र पर रिजर्वेशन हो पाता है, वह भी दिल्ली, मुुंबई, बेंगलुरू सरीखे स्थानों के लिए तो नहीं ही मिल पाता है. इसकी मांग भी अधिक है. इससे यात्री परेशानी में हैं.
निकट के दिनों में वेटिंग भी फुल
स्थिति इतनी विकट है कि निकट की तिथियों में तो वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है. अधिकांश प्रमुख ट्रेनों में नो रूम का बोर्ड लटक रहा है. यह स्थिति कमोबेश पिछले माह से ही है. बता दें कि नई दिल्ली जानेवाली 12565 संपर्क क्रांति सुपरफास्ट में 08, 09 एवं 10 दिसंबर को वेटिंग रिग्रेट है. इसी तरह जयनगर से नई दिल्ली जानेवाली 12561 स्वतंत्रता सेनानी में 08 से 11 दिसंबर, लोक मान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) जानेवाली 11062 पवन एक्सप्रेस में 08 एवं 09 दिसंबर, 17007 दरभंगा-चेरिपल्ली (सिंकदराबाद) एक्सप्रेस में 10 दिसंबर, दरभंगा से मैसूर (बेंगलुरू) जानेवाली 12577 बागमती एक्सप्रेस में 09 दिसंबर, दरभंगा-पुणे 1034 ज्ञानगंगा एक्सप्रेस में 12 दिसंबर, 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस में 08 दिसंबर, जयनगर-अमृतसर 14673 शहीद एक्सप्रेस में 08 व 10 दिसंबर तथा जयगनर-अमृतसर 14649 सरयू-यमुना एक्सप्रेस में 09 दिसंबर को वेटिंग टिकट उपलब्ध नहीं है.
अधिकांश ट्रेनों में अगले महीने से मिल रहा आरक्षण टिकट
दरभंगा से खुलने तथा गुजरनेवाली अधिकांश लंबी दूरी की ट्रेनों में अगले महीने से आरक्षण टिकट मिल रहा है. इसमें बेंगलुूरू जानेवाली बागमती एक्सप्रेस में तो 60वें दिन 03 फरवरी 2026 के एक मात्र डेट में रिजर्वेशन उपलब्ध है. संपर्क क्रांति में 08 जनवरी, स्वतंत्रता सेनानी में 22 जनवरी, पवन एक्सप्रेस में 09 जनवरी, 17006 रक्सौल-हैदरबाद एक्सप्रेस में 11 जनवरी, 17007 दरभंगा-सिकंदराबाद में 06 जनवरी, ज्ञानगंगा एक्सप्रेस में 23 जनवरी, साबरमती में 07 जनवरी, शहीद में 01 जनवरी तथा सरयू-यमुना में 20 जनवरी से स्लीपर क्लास में रिजर्वेशन खाली है. मुख्य ट्रेनों में शुमार 13186 जयनगर-सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस में 09 दिसंबर तथा आगे 19 दिसंबर से इस श्रेणी में आरक्षण टिकट मिल रहा है. वैसे इस गाड़ी में जनवरी के पहले सप्ताह के बाद आरक्षण टिकट उपलब्ध नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
