Darbhanga News: अमन, इंसानियत, आपसी भाईचारे व मोहब्बत के संदेश के साथ तीन दिनी इज्तेमा संपन्न

Darbhanga News:बलिया रोड में तीन दिवसीय इज्तेमा का समापन रविवार को शांतिपूर्ण हो गया.

By PRABHAT KUMAR | December 7, 2025 10:23 PM

Darbhanga News: बिरौल. बलिया रोड में तीन दिवसीय इज्तेमा का समापन रविवार को शांतिपूर्ण हो गया. अंतिम दिन सुबह से ही दूर-दराज के लोगों की भीड़ उमड़ती रही. आयोजन स्थल इबादत और दुआओं के रंग में रंगा रहा. सामूहिक दुआ के बाद औपचारिक रूप से इज्तेमा को समाप्त किया गया. समापन पर संभावित भीड़ के मद्देनजर प्रशासन और स्थानीय कार्यकर्ताओं की चुस्त व्यवस्था थी. इज्तेमा के दौरान विभिन्न स्थानों से आए उलेमा व वक्ताओं ने अमन, इंसानियत, आपसी भाईचारे और समाज में मोहब्बत को बढ़ावा देने की अपील की. वक्ताओं ने कहा कि दीन की दावत को घर-घर पहुंचाना, नमाज की पाबंदी को अपनाना और अच्छे अखलाक पर अमल करना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है. उन्होंने समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने पर विशेष जोर दिया. स्थानीय स्तर पर किए गए प्रबंधों की भी लोगों ने सराहना की. व्यवस्था संभाल रहे लोगों ने बताया कि इस बार इज्तेमा में भीड़ अपेक्षा से कहीं अधिक रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है