Darbhanga News: जलजमाव के स्थायी निदान के लिए ग्रामीणों ने खुद संभाली कमान

Darbhanga News:बिरौल व गौड़ाबौराम प्रखंड के कई गांवों में लंबे समय से जलजमाव की समस्या से राहत दिलाने के लिए ग्रामीणों ने अब स्वयं पहल शुरू की है.

By PRABHAT KUMAR | November 12, 2025 9:09 PM

Darbhanga News: बिरौल. बिरौल व गौड़ाबौराम प्रखंड के कई गांवों में लंबे समय से जलजमाव की समस्या से राहत दिलाने के लिए ग्रामीणों ने अब स्वयं पहल शुरू की है. पूर्व मुखिया अमन झा की अगुआई में खेतों से पानी निकालने का कार्य जेसीबी मशीन की मदद से आरंभ किया गया है. यह अभियान ठीका गांव से शुरू हुआ है. वहां मिट्टी का कटाव कर पानी निकासी की व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही रजवा, ग्यारी, कन्हैय, आधारपुर, बिरौल, फरीदा, मोहनपुर, सोनपुर, पघारी, उछटी समेत आसपास के कई गांवों में भी यह काम किया जायेगा. स्थानीय किसान संघ के सहयोग से ग्रामीणों ने जलजमाव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए एक सामूहिक योजना तैयार की है. इस योजना के पहले चरण में छोटे-छोटे नहरों की खुदाई, सफाई व उड़ाही की जा रही है, ताकि बरसात के पानी की निकासी सुचारू रूप से हो सके. इस अभियान में दर्जनों किसान अपने ट्रैक्टर, उपकरण और श्रमशक्ति के साथ सुबह से ही नालों की खुदाई में जुटे रहते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रयास से खेतों में फसल की उत्पादकता बढ़ेगी. जलजमाव से होने वाली फसलों की क्षति रुकेगी और जलजनित बीमारियों का खतरा भी घटेगा. अमन झा ने कहा कि ग्रामीण एकजुट होकर ऐसी पहल करें तो प्रशासन को भी इस दिशा में तकनीकी और वित्तीय सहयोग देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि नहरों की उड़ाही और नियमित देखरेख से गांवों में जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ़ होगी. उन्होंने किसानों से इस कार्य में सहयोग जारी रखने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है