Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह कल, कुलपति ने तैयारियों का किया निरीक्षण

Darbhanga News: डॉ नागेन्द्र झा स्टेडियम में 21 नवंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह का सीनेट, सिंडिकेट एवं विद्वत परिषद् के सदस्यों ने पूर्वाभ्यास किया.

By PRABHAT KUMAR | November 19, 2025 9:51 PM

Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के डॉ नागेन्द्र झा स्टेडियम में 21 नवंबर को होने वाले दीक्षांत समारोह का सीनेट, सिंडिकेट एवं विद्वत परिषद् के सदस्यों ने पूर्वाभ्यास किया. इसमें विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सहयोग किया. आयोजन स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लेते कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने मुख्य मंच एवं पंडाल आदि का निरीक्षण किया. अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे छोटी-बड़ी सभी बातों का ध्यान रखते हुए आयोजन की सफलता सुनिश्चित करें.

दीक्षांत का अंतिम पूर्वाभ्यास आज

कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हांसदा ने बताया कि दीक्षांत समारोह का अंतिम रूप से पूर्वाभ्यास 20 नवंबर की सुबह 11.30 बजे से डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में होगा. प्रो. अजय नाथ झा ने बताया कि सभी छात्रों के पाग एवं अंगवस्त्र, संबंधित विभागों में भेज दिया गया है. छात्र/छात्राएं उसे वहां से प्राप्त कर रहे हैं. आई कार्ड एवं आमंत्रण पत्र वितरण प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले अधिकांश सीनेट, सिंडिकेट एवं विद्वत परिषद् के सदस्यों, शिक्षकों, पदाधिकारियों, पत्रकारों, छात्र-छात्राओं एवं संबंधित कर्मचारियों को पहचान पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है. आमंत्रण पत्र का भी वितरण हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है