Darbhanga News: मखान का गुड़िया चोरी करते चोर को रंगेहाथों दबोच किया पुलिस के हवाले
Darbhanga News:बिठौली निवासी गणेश सहनी ने चार बोरी मखान की गुड़िया चोरी करने का आरोप लगाते हुए दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Darbhanga News: बहेड़ी. बिठौली निवासी गणेश सहनी ने चार बोरी मखान की गुड़िया चोरी करने का आरोप लगाते हुए दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि गांव स्थित राम-जानकी मंदिर के सामने वाली तालाब में मखान की गुड़िया फूलने के लिए रखा था. गत 22 नवंबर की देर रात 10.50 बजे ग्रामीणों द्वारा हल्ला किया गया कि बाइक (बीआर 07 बीबी- 5304) से दो व्यक्ति मखान की गुड़िया लेकर भाग रहे हैं. शोर मचाने व ग्रामीणों के सहयोग से उसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. वहीं दूसरे को दो बोरा मखान की गुड़िया व बाइक सहित पकड़ लिया गया. धराये व्यक्ति ने अपना नाम मो. जिलानी बताया. साथ ही सुसारी जाने वाली रास्ते में दो बोरा मखान की गुड़िया रखने की बात कही. लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस के पहुंचने पर चार बोरा मखान की गुड़िया, बाइक सहित उस व्यक्ति को सुपुर्द कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि कांड दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
