Darbhanga News: ड्रग कंट्रोलर की टीम नये भवन में संचालित ब्लड बैंक का 22 अप्रैल को करेगी निरीक्षण

Darbhanga News:आगामी 22 अप्रैल को ड्रग कंट्रोलर की टीम डीएमसीएच के सर्जरी भवन में क्षेत्रीय रक्त अधिकोष विभाग का निरीक्षण करने पहुंचेगी.

By PRABHAT KUMAR | April 16, 2025 10:21 PM

Darbhanga News: दरभंगा. आगामी 22 अप्रैल को ड्रग कंट्रोलर की टीम डीएमसीएच के सर्जरी भवन में क्षेत्रीय रक्त अधिकोष विभाग का निरीक्षण करने पहुंचेगी. इसे लेकर विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है. विभागीय निरीक्षण से पहले ओल्ड सर्जरी बिल्डिंग से जरूरी उपकरण व अन्य सामानों को सर्जरी बिल्डिंग में शिफ्ट किया जा रहा है. अगले एक से दो दिनों में नये भवन में काम शुरू हो जाने की संभावना जतायी जा रही है. सामानों को नये जगह स्थानांतरित किया जा रहा है. पूरा सामान शिफ्ट हो जाने पर शुक्रवार से रक्तसंग्रह कार्य प्रारंभ हो जायेगा. विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार ठाकुर की निगरानी में विभाग के शिफ्ट किये जाने का काम चल रहा है.

दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए लाइसेंस जरूरी

वर्तमान समय में ब्लड बैंक डीएमसीएच के पुराने सर्जरी भवन में है. अब इसे नये सर्जरी भवन में शिफ्ट किया जा रहा है. इसके लिये लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी. बिना इसके ब्लड बैक का संचालन नये भवन में नहीं हो सकता. विभाग की ओर से ब्लड बैंक को नये भवन में संचालित करने के लिये हरी झंडी मिल चुकी है. विभाग के पूरी तरह स्थानांतरित होने के बाद टीम यहां निरीक्षण करने आयेगी. मानक के अनुरूप आधारभूत संरचना व अन्य सुविधा पाये जाने पर विभाग नयी जगह के लिये लाइसेंस जारी करेगा.

रोजाना तीन दर्जन से अधिक मरीजों को दिया जाता है रक्त

विभागीय कर्मियों के अनुसार मरीजों के ग्रुप के मुताबिक रक्त लेने के लिये पूरे दिन परिजनों का आना- जाना लगा रहता है. रोजाना तीन दर्जन से अधिक मरीजों को सैंपल टेस्ट के बाद रक्त दिया जाता है. अधिकांश मरीजों को ब्लड डोनेट करने के बाद रक्त मिलता है.

मरीजों को खून लेने में होगी सहूलियत

वर्तमान समय में नये बिल्डिंग में संचालित आपातकालीन, सर्जरी व ऑथो विभाग में इलाजरत मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श के बाद खून लेने के लिये पुराने भवन में जाना पड़ता है. इसके लिये अस्पताल परिसर का मेन रोड पार करना पड़ता है. रोड पर जाम की स्थिति में गंभीर मरीजों की चिकित्सा प्रक्रिया प्रभावित हो जाती है. आगामी सप्ताह से यह समस्या दूर होने की संभावना है. क्षेत्रीय रक्त अधिकोष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजीव ठाकुर ने बताया कि ब्लड बैंक को नये सर्जरी बिल्डिंग के चौथे मंजिल पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. शुक्रवार तक हर हाल में विभाग को नये भवन में संचालित करने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है