Darbhanga News: जलवायु अनुकूल खेती का प्रत्यक्षण कर नयी तकनीकी की जानकारी देने निकली केवीके की टीम
Darbhanga News:उद्यान वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने उन्नत खेती कर अपनी आय दुगुनी करने के लिए किसानों को रबी फसल की नवीन वैज्ञानिक तकनीक के प्रयोग की जानकारी दी.
Darbhanga News: मनीगाछी. राजे मनीगाछी पुरानी बाजार स्थित विजय ठाकुर के दरवाजे पर रविवार को जलवायु अनुकूल खेती की जानकारी देने के लिए किसानों की बैठक जाले कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ दिव्यांशु शेखर की अध्यक्षता में हुई. इसमें केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने उन्नत खेती कर अपनी आय दुगुनी करने के लिए किसानों को रबी फसल की नवीन वैज्ञानिक तकनीक के प्रयोग की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नयी वैज्ञानिक तकनीकी का प्रत्यक्षण केवीके द्वारा खेतों में किया जाएगा. यह बिहार सरकार की एक भावी जलवायु अनुकूल परियोजना है. इससे बदलते मौसम जैसे बाढ़ और सुखाड़ जैसी परिस्थितियों से निबटा जा सकता है. उन्होंने बताया कि चिन्हित किसानों को नवीनतम गुणवत्तायुक्त बीज, तकनीक (हैतपी सीडर, जीरो टिलेज, लेजर लैंड लेवलर) आदि का प्रत्यक्षण किया जायेगा. मौके पर मोती चौपाल, विपिन कुमार, फुल यादव, रविकांत चौधरी, सुनील कुमार ठाकुर, प्रवीण कुमार झा, बच्चन कुमार सिंह, सुबोध नारायण पाठक सहित कई किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
