Darbhanga News: मद्यनिषेध विभाग की टीम ने जब्त किया छह लाख रुपये मूल्य का स्पिरिट

Darbhanga News:मौके से जाले थाना के मस्सा निवासी जितेंद्र पासवान को गिरफ्तार किया गया.

By PRABHAT KUMAR | November 10, 2025 8:18 PM

Darbhanga News: दरभंगा. सहायक आयुक्त मद्यनिषेध विभाग, दरभंगा प्रदीप कुमार ने बताया है कि 08 नवंबर को गश्ती के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर विभाग की टीमने मुरैठा रेलवे गुमटी के पास से एक मीनी ट्रक में रखा 600 लीटर अवैध स्पिरिट जब्त किया. मौके से जाले थाना के मस्सा निवासी जितेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया कि मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना के विशनपुर गांव निवासी प्रदीप यादव फरार हो गया. स्पिरिट की अनुमानित कीमत 06 लाख रुपये है.

मद्यनिषेध विभाग ने की जब्त वाहनों की नीलामी

दरभंगा. सहायक आयुक्त मद्यनिषेध प्रदीप कुमार ने बताया है कि 10 नवंबर को मद्यनिषेध विभाग ने जब्त वाहनों की नीलामी की. कुल 24 वाहन की नीलामी की गई. इसमें 06 सामान्य एवं 18 कबाड़ वाहन शामिल है. नीलामी से लगभग 35 लाख रुपये की प्राप्ति का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है