Darbhanga News: स्कूल से बीपीएससी शिक्षक को उठा कर करा दी जबरन शादी

Darbhanga News:एक बीपीएससी शिक्षक का अपहरण कर शादी रचा दी गयी.

By PRABHAT KUMAR | April 10, 2025 10:25 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. एक बीपीएससी शिक्षक का अपहरण कर शादी रचा दी गयी. हालांकि बताया जाता है कि संबंधित लड़की से शिक्षक की शादी को लेकर बात चल रही थी. शिक्षक को लड़की पसंद नहीं थी. लड़की के परिजनों ने विवाह को लेकर फिर दूसरा रास्ता तय कर लिया. स्कूल से ही शिक्षक को उठा कर उससे लड़की की शादी करा दी. उधर, शिक्षक राकेश के भाई ने थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. शिक्षक तिलकेश्वर थाना के जुरौना गांव का निवासी है. बीपीएससी की परीक्षा पास कर वह जमालपुर थाना के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय ढेंगा में पदस्थापित है. शिक्षक के जीजा अशोक कुमार यादव ने बताया कि कुछ घरेलू मैटर पर बात करने के लिए शिक्षक राकेश को फोन किया, तो मोबाइल बंद पाया. कुछ देर बाद अपनी पत्नी के नंबर पर कॉल कर राकेश के बारे में पूछा, तो बताया कि भाई राकेश से सुबह नौ बजे बात हुई थी. उसके बाद से बात नहीं हो रही है. इस पर चिंतित होकर उसने राकेश के अगुआ उसरी निवासी नरेश यादव को कॉल किया. उसने बताया कि राकेश को अगवा कर लिया गया है. अगवा होने की बात सुन राकेश के भाई सतीश ने जमालपुर थाना में आवेदन दिया. शिक्षक के जीजा ने बताया कि पूर्व से शादी के लिए उसी लड़की की देखा-सुनी खुटौना में की गयी थी. हालांकि लड़की पसंद नहीं होने के कारण शादी कैंसिल हो गयी थी. वहीं लड़की पक्ष से मिली जानकारी के अनुसार लड़का स्वयं राजी-खुशी शादी की है. इस संबंध में पूछने पर जमालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि शिक्षक शादी करने के बाद थाना पर आकर बताया कि वह अपनी मर्जी से शादी करने गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है