Darbhanga : गबन के आरोपित मुखिया के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
सीजेएम के आदेश पर उनके खिलाफ निर्गत इश्तेहार का तामिला शुक्रवार को भालपट्टी पुलिस द्वारा किया गया.
सदर. भालपट्टी के मुखिया विनोद साहु के विरुद्ध न्यायिक कार्रवाई तेज हो गयी है. सीजेएम के आदेश पर उनके खिलाफ निर्गत इश्तेहार का तामिला शुक्रवार को भालपट्टी पुलिस द्वारा किया गया. यह कार्रवाई पंचायत योजनाओं में बिना कार्य किये सरकारी राशि की निकासी कर लाखों रुपये गबन से जुड़े पुराने लंबित मामले में की गयी है. जानकारी के अनुसार विनोद साहु पर अपने कार्यकाल के दौरान पंचायत की विभिन्न विकास योजनाओं में अनियमितता बरतने का आरोप है. कागजों पर योजनाओं को पूर्ण दिखाकर बिना कार्य कराए सरकारी राशि का उठाव किया गया. इस संबंध में पहले से ही उनके खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मामला न्यायालय में लंबित है. वहीं आरोपित के न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर सीजेएम द्वारा उनके विरुद्ध इश्तेहार जारी करने का आदेश दिया गया. भालपट्टी पुलिस ने पंचायत क्षेत्र में इश्तेहार का तामिला किया. पुलिस ने उनके घर, पंचायत भवन, सार्वजनिक स्थलों पर इश्तेहार चिपका दिया. वहीं पुलिस द्वारा पंचनामा तैयार कर रिपोर्ट न्यायालय को भेजी जा रही है. इस संबंध में इधर भालपट्टी थानाध्यक्ष धर्मानंद कुमार ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर आरोपित के घर समेत सार्वजनिक स्थलों पर इश्तेहार चिपका दिया गया है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
