Darbhanga : खाता से साइबर अपराधियों ने उड़ा लिए पांच लाख
सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अतरबेल निवासी राजू शर्मा की ओर से साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
दरभंगा. सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अतरबेल निवासी राजू शर्मा की ओर से साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें पांच लाख साइबर अपराधियों की ओर से उड़ा लेने की बात कही गयी है. उनका कहना है कि 23 दिसंबर को उनके मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें खाते से पांच लाख रुपये डेबिट होने की सूचना दी गई. मैसेज मिलते ही वे बैक गये. उस समय उनके खाता में एक लाख 46 हजार रुपया बचा था. कुछ देर बाद फिर से 20 हजार रुपये कट गया, जिसका कोई मैसेज भी नहीं आया. इसके बाद शाखा प्रबंधक के सुझाव पर उन्होंने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. इस संबंध में साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी विपिन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
