Darbhanga News: अगले सात दिनों में 60 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य
Darbhanga News:डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों, सेवाओं, योजनाओं की समीक्षा की गयी.
Darbhanga News: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों, सेवाओं, योजनाओं की समीक्षा की गयी. डीएम ने अधिकारियों एवं स्वास्थ्य प्रबंधकों से कहा कि इसीजी, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे ,पैथोलॉजी आदि की सुविधा आवश्यकतानुसार सभी मरीजों को देना सुनिश्चित करें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. कहा कि सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी संवेदनशील तथा जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करें. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य प्रबंधकों को सभी स्वास्थ्य इंडिकेटरों में आवश्यक सुधार लाने एवं सभी कार्यों काे ससमय पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया. आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के क्रम में डीएम ने अगले सात दिनों में 60 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया. कहा कि पीडीएस डीलर वाइज डाटा तैयार कर अधिक से अधिक पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें. आयुष्मान कार्ड गरीबों के लिए काफी महत्वपूर्ण और उपयोगी है. कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सारी सुविधा मरीजों को देना सुनिश्चित करें.
ओपीडी में मरीजों को देखेंगे सभी चिकित्सक
डीएम सभी चिकित्सकों को ओपीडी में अधिक से अधिक मरीजों को देखने को कहा. संबंधित पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि ओपीडी में डॉक्टरों की नियमित ड्यूटी लगाई जाए. कहा कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इसीजी मशीन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे आदि उपलब्ध करा दी गयी है. सभी गर्भवती महिलाओं को आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से चिन्हित कर उनका नियमित एवं मासिक एएनसी जांच सुनिश्चित करने को कहा.सीएस एवं डीपीएम को मनीगाछी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के गहन निरीक्षण का निर्देश
डीएम ने सीएस एवं डीपीएम को मनीगाछी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का गहन निरीक्षण करने को कहा. चिकित्सकों को कार्यशैली में अपेक्षित सुधार लाने, समय पर ओपीडी प्रारंभ करने तथा आशा एवं एएनएम के कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. कहा कि अगली बैठक में सभी स्वास्थ्य इंडिकेटरों में स्पष्ट सुधार दिखाई देना चाहिए. बैठक में सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार मिश्रा, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात कुमार राजू सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरीय एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
