Darbhanga News: शिक्षकों को सभी सुविधा दिलाये जाने तक जारी रहेगा संघर्ष
Darbhanga News:बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने जिला परिषद सदस्य सुनीता यादव की अध्यक्षता में संघर्ष दिवस मनाया.
Darbhanga News: दरभंगा. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने जिला परिषद सदस्य सुनीता यादव की अध्यक्षता में संघर्ष दिवस मनाया. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सुनीता यादव ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता बतायी. कहा कि आपलोग धैर्य रखें, सफलता जरूर मिलेगी. कहा कि 24 दिसंबर 2005 को सेवा स्थायीकरण की मांग को लेकर पटना में किये गये आंदोलन में शिक्षामित्रों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई की गयी. हजारों शिक्षक घायल हुए. जुझारू आंदोलन के परिणामस्वरूप ही शिक्षामित्रों की सेवा 60 वर्ष तक स्थायी की गई. वेतन में वृद्धि हुई. तब से ही संघ हर साल 24 दिसंबर को संघर्ष दिवस के रूप में मनाता है. जिला उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार झा ने कहा कि सरकार द्वारा नए-नए पदनामों के माध्यम से नियोजित शिक्षकों के साथ अन्याय किया गया है. सक्षमता परीक्षा के नाम पर शिक्षकों पर दबाव बनाया जा रहा है. प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष शंभू यादव ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी में समायोजित कर सहायक शिक्षक का दर्जा दिलाने, नियमावली में निहित प्रोन्नति एवं ऐच्छिक स्थानांतरण के प्रावधानों को लागू कराने के लिये लगातार संघर्षरत हैं. कहा कि नियोजित शिक्षक, विद्यालय अध्यापक एवं विशिष्ट शिक्षक का नाम एकीकृत कर उन्हें सहायक शिक्षक बनाया जाए. उनके लिए राज्यकर्मी के समान 9300-34800 का वेतनमान हो. सभी प्रकार की प्रोन्नति, ऐच्छिक स्थानांतरण एवं पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए. नए प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक के लिए उचित कैडर एवं वेतनमान, अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा बहाली, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक को शिक्षकों के समान वेतन एवं सेवा-सुविधा दी जाये. मौके पर मो. कमरे आलम, अजय कुमार यादव, संजीत कुमार राय, उज्जवल कुमार सिंह, अजय मिश्रा, घनश्याम यादव, विरेन्द्र कुमार, चन्द्रभानु सिंह, पल्लव कुमार, रामानंदन मोची, प्रमोद कुमार, दिनेश पासवान, रिजवान अहमद, श्याम कुमार राय आदि शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
