Darbhanga News: प्रेमचंद रचित नाटक कफन के मंचन ने दर्शकों को किया भाव विह्वल
Darbhanga News:राढ़ी पश्चिमी पंचायत के पकटोला में सांस्कृतिक संस्था ब्राइट फ्यूचर की ओर से मुंशी प्रेमचंद रचित नाटक कफन का मंचन किया गया.
Darbhanga News: जाले. राढ़ी पश्चिमी पंचायत के पकटोला में सांस्कृतिक संस्था ब्राइट फ्यूचर की ओर से मुंशी प्रेमचंद रचित नाटक कफन का मंचन किया गया. नाटक में गांव के सबसे निचले पायदान के दो व्यक्ति घीसू व उसके बेटा माधव कहानी के मुख्य पात्र थे. दोनों आलसी व असंवेदनशील थे. मेहनत के बजाय दूसरों पर निर्भर होकर जीवन-यापन करते थे. माधव की पत्नी प्रसव पीड़ा से तड़पती हुई झोपड़ी में पड़ी कराह रही थी. वहीं घीसू व माधव बाहर लगे अलाव सेंकते हुए बैठकर आलू भून रहे थे. पिता-पुत्र को न तो महिला की चिंता थी और न ही उसकी चिकित्सा या सहायता की इच्छा दिख रही थी. रात भर पत्नी प्रसव पीड़ा झेलती रही और अंतत: दम तोड़ दिया. तब घीसू और माधव को उसके दाह-संस्कार की चिंता हुई. दोनो कफन के लिए गांव में भीख मांगने निकले. गांव वाले उन्हें दया व सहानुभूति से कुछ पैसे दे दिये. दोनों कफन खरीदने के बजाय उन पैसों से शराब और पकवान खा-पीकर मजे में रात गुजार दी. वे अपने इस कृत्य को ऐसे तर्कों से सही ठहराया कि मानो माधव की पत्नी की आत्मा भी उनकी इस कृत्य से संतुष्ट होगी. पुष्पेंद्र ठाकुर के निर्देशन में मंचित नाटक में माधव के किरदार में रिंकू कुमार, घीसू के किरदार में उज्ज्वल ने प्रभावी अभिनय प्रस्तुत किया. वहीं प्रसव के दौरान छटपटाती महिला माधव की पत्नी के किरदार में काजल ने दर्शकों को अपने अभिनय कला से विह्वल कर दिया. जमींदार के किरदार में आदित्य थे. संगीत प्रिंस कुमार व कोरस में रेहान, पंकज, अविनाश तथा रितेश थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
