Darbhanga News: तीन दिनों में ही कुशेश्वरस्थान बाजार में फिर से काबिज हो गये अतिक्रमणकारी

Darbhanga News:नगर प्रशासन द्वारा बुल्डोजर चलाकर बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने के चंद दिनों बाद ही पुन: अतिक्रमणकारी काबिज हो गये हैं.

By PRABHAT KUMAR | December 6, 2025 10:11 PM

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. नगर प्रशासन द्वारा बुल्डोजर चलाकर बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने के चंद दिनों बाद ही पुन: अतिक्रमणकारी काबिज हो गये हैं. बता दें कि कुशेश्वरस्थान बाजार में प्रशासन द्वारा तीन दिसंबर को बुल्डोजर चलाकर बाजार को अतिक्रमणमुक्त किया गया था. तीन दिनों में ही फिर से फुटपाथी दुकानदार पुराने स्थानों पर काबिज हो गये. आंबेडकर चौक के निकट फल विक्रेताओं और ठेला लगाने वालों की वजह से लोगों को आवागमन में पुन: परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासनिक टीम के आते ही सभी सड़क किनारे की दुकानें हटा दी जाती हैं, परंतु अधिकारी के जाते ही दुकानदार फिर से उसी जगह दुकान सजा लेते हैं. वहीं स्थायी दुकानदारों का कहना है कि सबसे अधिक अतिक्रमण मुख्य सड़क पर लगने वाली दुकानों व ठेलों से होता है. प्रशासन अभियान के दौरान स्थायी दुकानदारों पर तो सख्ती दिखाता है, लेकिन मुख्य सड़क पर रोजाना अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ ढीली पड़ जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है