Darbhanga News: अहल्या उद्धार प्रसंग पर आधारित प्रभु जी युगल छविय अभिलाषी… सरीखे गीत से माहौल हुआ भक्तिमय

Darbhanga News:अहल्या-गौतम महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार की शाम में बजरंग म्यूजिकल ग्रुप के ठाकुर रघुबीर और उनकी टीम ने भजन व गजल की मनमोहक प्रस्तुतियां दी.

By PRABHAT KUMAR | January 10, 2026 9:53 PM

Darbhanga News: कमतौल. 14वें राजकीय अहल्या-गौतम महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार की शाम में बजरंग म्यूजिकल ग्रुप के ठाकुर रघुबीर और उनकी टीम ने भजन व गजल की मनमोहक प्रस्तुतियां दी. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. ठाकुर रघुबीर व उनकी टीम ने अहल्या उद्धार प्रसंग पर आधारित प्रभु जी युगल छविय अभिलाषी… सरीखे गीत से माहौल को भक्तिमय बना दिया. मिथिला के माइट सं जनमली हे जगजननी सिया और ए पहुना एही मिथिले में रहु ना जैसे भावपूर्ण गीतों से मिथिलाधाम से प्रभु श्रीराम के रिश्तों की याद ताजा किया. पुरानी यादों को ताजा करने वाला व दिल को छू लेने वाला गीत याद याद याद बस याद रह जाती है जैसे गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी. टीम के अन्य सदस्यों ने अपने भाव कौशल से दर्शकों का मन मोह लिया. कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया. इसके बाद प्रसिद्ध मैथिली गायक रामबाबू झा मंच पर पहुंचे. उनकी गीतों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने माता अहल्या के महिमा अपार सखिया, उनका ताड़य लेल एलखिन श्रीराम सखिया जैसे गीतों से एकता, प्रेम और आध्यात्मिकता का संदेश दिया. रचना झा ने एहन सुंदर मिथिलाधाम अहां पायब कोन ठाम, दुलहा-दुलहिन सीताराम जनकपुर में की प्रस्तुति से दर्शकों को मुग्ध कर दिया. इसके बाद उर्वशी प्रियदर्शी आदि के गायन ने अहल्या-गौतम महोत्सव के वातावरण को एक नई उंचाई प्रदान की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है