Darbhanga News: भगवान विष्णु के जागरण संग शुभ काल आरंभ, 20 से गूंजेगी शहनाई
Darbhanga News:कार्तिक धवल एकादशी की शाम विधि-विधानपूर्वक जगत के पालक देवता भगवान विष्णु के जागरण के साथ शुभ काल आरंभ हो गया है.
Darbhanga News: दरभंगा. कार्तिक धवल एकादशी की शाम विधि-विधानपूर्वक जगत के पालक देवता भगवान विष्णु के जागरण के साथ शुभ काल आरंभ हो गया है. मिथिला में शुभ कार्य से जुड़े अनुष्ठान एवं आयोजन के लिए मुहूर्त भी आरंभ हो रहा है. इसके तहत इसी माह की 20 तारीख से विवाह के लिए लगन भी शुरू हो रहा है. वहीं मुंडन, उपनयन, द्विरागमन के अतिरिक्त गृहारंभ एवं गृह प्रवेश का भी मुहूर्त बन रहा है. इस तरह के आयोजन की तैयारी में बैठे लोगों की व्यस्तता इसके साथ ही बढ़ गयी है. विशेषकर विवाह संस्कार निर्धारित कर चुके परिवार विवाह भवन, बैंड, कैटरर के साथ ही साज-सज्जा के लिए बुकिंग करने लगे हैं. कपड़े एवं जेवर की भी खरीदारी शुरू करने जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि आषाढ़ शुक्ल एकादशी के दिन भगवान विष्णु विश्राम में चले जाते हैं. चार माह तक विश्राम के पश्चात कार्तिक धवल एकादशी के दिन उनका जागरण होता है. शास्त्र के अनुसार भगवान के शयन काल में शुभ कार्य नहीं होते. जागरण के पश्चात आरंभ होते हैं. सनद रहे कि गत शनिवार की शाम श्रद्धालुओं ने विधानपूर्वक पूजन कर भगवान का जागरण किया.
विवाह के लिए सर्वाधिक लगन फरवरी में
वैवाहिक मुहूर्त आगामी 20 नवंबर से आरंभ हो रहा है. अगले साल फरवरी में सबसे अधिक लगन है. फरवरी 2026 में विवाह के लिए नौ दिन मुहूर्त है. चालू माह नवंबर में सात दिन, जबकि अगले साल जून व जुलाई में छह-छह दिन लगन बन रहा है. वैसे दिसंबर से पंचांग वर्ष के अनुसार अगले साल जुलाई तक सभी महीने में वैवाहिक लगन है.सौराठ में सभा अगले साल दो जुलाई से
प्राचीन काल में वर एवं कन्या की समस्या को सहज करते हुए दहेज प्रथा की संभावना को समाप्त करने के नजरिए से आरंभ मधुबनी जिला के सौराठ में आरंभ सभा आज भी जीवंत है. सौराठ सभा की शुरूआत अगले साल दो जुलाई से हो रहा है, जिसका समापन 12 जुलाई को होगा.वैवाहिक मुहूर्त
नवंबर- 20, 21, 23, 24, 26, 27 व 30दिसंबर – 1, 4 व पांचजनवरी 2026- 29फरवरी – 5, 6, 8, 15, 19, 20, 22, 25 व 26मार्च- 4, 9, 11 व 13अप्रैल- 17, 20, 26 व 30मई- 1, 6, 8, 10 व 13जून- 19, 24, 25, 26, 28 व 29जुलाई- 1, 2, 3, 6, 9 व 12द्विरागमन मुहूर्तनवंबर – 21, 23, 24, 26, 27 व 28दिसंबर – 1, 4, 5, 7 व 8फरवरी 2026- 18, 19, 20, 22, 25, 26 व 27मार्च- 1, 4, 5, 6 व 8अप्रैल – 20, 23, 24 व 30मई- 1, 3, 4 व 6उपनयन मुहूर्तजनवरी 2026- 29फरवरी- 22, 26 व 27मार्च- 27(क्षत्रिय व वैश्य) व 29अप्रैल- 21 (छंदोग) व 27जून- 17 (क्षत्रिय व वैश्य), 19, 24 व 25गृह प्रवेश मुहूर्तनवंबर – 1, 3, 26 व 27दिसंबर- 1जनवरी 2026- 28, 29 व 30फरवरी- 25, 26, 27 व 28अप्रैल- 23, 27, 29 व 30जून- 24, 25, 26 व 27गृहारंभ मुहूर्तनवंबर- 1, 3, 5, 7 व 8दिसंबर – 1 व 4जनवरी 2026- 29फरवरी- 27 व 28मार्च- 4, 5 व 6मई- 1, 4 व 6जून- 25 व 29जुलाई- 1, 2, 3 व 4डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
