Darbhanga News: नामधुन नवाह महायज्ञ से फिजा में घुलने लगा बीज मंत्र
Darbhanga News:माधवेश्वर परिसर स्थित आस्था के केंद्र श्यामा धाम में नामधुन नवाह महायज्ञ में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला सुबह से लेकर देर रात तक जारी है.
Darbhanga News: दरभंगा. माधवेश्वर परिसर अवस्थित आस्था का केंद्र श्यामा धाम में नामधुन नवाह महायज्ञ में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला सुबह से लेकर देर रात तक जारी है. विशेषकर दोपहर से लेकर संध्या काल तक इस अनुष्ठान में महिला भक्तों की भीड़ अधिक नजर आती है. नवाह महायज्ञ के तीसरे दिन बुधवार को सड़क जाम की समस्या जूझते हुए भक्त माधवेश्वर परिसर पहुंचे. भगवती का दर्शन किया. मंदिर के साथ ही हवन मंडप की प्रदक्षिणा की. भक्ति-भाव से नामधुन जाप किया. इस दौरान मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए किये गये प्रसाद के प्रबंध का लाभ उठाया. खुद प्रसाद ग्रहण किया और परिजनों के लिए भी साथ ले गये. उल्लेखनीय है कि विश्व के कल्याणार्थ प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस नवाह महायज्ञ में विभिन्न मंडलियों के कलाकार लोक धुन के अलावा शास्त्रीय व उपशास्त्रीय धुनों पर अहर्निश नामधुन जाप कर रहे हैं. फिल्मी गीत के तर्ज पर भी माता को अपनी भक्ति निवेदित कर रहे हैं. इधर इस बार नवाह महायज्ञ के अवसर पर मेला नहीं सजा है. इससे माता के दर्शन के संग मेले का आनंद लेने की आकांक्षा से पहुंचे भक्तों को निराशा हाथ आयी. बताया जाता है कि प्रतिवर्ष माधवेश्वर परिसर के बाहर नागेंद्र झा स्टेडियम से दक्षिण तथा अग्निशमन केंद्र के पूरब व उत्तरी भाग में सजने वाली मेले की दुकान के लिए इस वर्ष लनामिवि प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है. इसकी वजह विश्वविद्यालय का प्रस्तावित दीक्षांत समारोह बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
