Darbhanga News: हरिहर क्षेत्र मिथिला चौरासी कोसी संकीर्तन परिक्रमा: संतों का युवराज कपिलेश्वर की ओर से भव्य स्वागत

Darbhanga News:भारत और नेपाल के संतों के मार्गदर्शन में चल रही हरिहर क्षेत्र मिथिला चौरासी कोशी संकीर्तन परिक्रमा के संतों का दरभंगा में भव्य स्वागत किया गया.

By PRABHAT KUMAR | November 16, 2025 10:30 PM

Darbhanga News: दरभंगा. भारत और नेपाल के संतों के मार्गदर्शन में चल रही हरिहर क्षेत्र मिथिला चौरासी कोशी संकीर्तन परिक्रमा के संतों का दरभंगा में भव्य स्वागत किया गया. रामबाग मैदान में आयोजित इस समारोह में आस्था और संस्कृति का संगम देखने को मिला. भारत और नेपाल की प्राचीन आध्यात्मिक और सांस्कृतिक एकता की प्रतीक यह परिक्रमा 15 नवंबर को आरंभ हुई है जो 17 नवंबर तक चलेगी. दोनों देशों के संत-महात्माओं की अगुआई में यह संकीर्तन यात्रा हरिहरपुर (हाजीपुर) से शुरू होकर मिथिला क्षेत्र के चौरासी कोस के पवित्र स्थानों का भ्रमण कर रही है.

रामबाग मैदान में उमड़ा जनसैलाब

परिक्रमा के दरभंगा आगमन पर रामबाग स्थित मैदान में भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. संतों का स्वागत फूल, माला एवं शॉल ओढ़ा कर किया गया. इस दौरान रामबाग मैदान जय श्री राम, राधे कृष्ण के जयघोष से गूंज उठा. आयोजकों ने बताया कि इस परिक्रमा का मुख्य उद्देश्य मिथिला की प्राचीन धार्मिक महत्ता को पुनर्जीवित करना और भारत-नेपाल के बीच धार्मिक एवं सांस्कृतिक सद्भावना को और मजबूत करना है. मौके पर संतों ने समाज से प्रेम, शांति और भाईचारे के मार्ग पर चलने का आह्वान किया. रामबाग में अल्प विश्राम एवं भोजन करने के बाद यह परिक्रमा अन्य पवित्र स्थलों की ओर प्रस्थान करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है