Darbhanga News: एयरपोर्ट जानेवाली सड़क जर्जर, आवागमन में परेशानी

Darbhanga News:दरभंगा हवाई अड्डा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है, लेकिन हवाई अड्डा के आसपास की सड़कों की हालत दयनीय हो गयी है.

By PRABHAT KUMAR | November 2, 2025 10:35 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है, लेकिन हवाई अड्डा के आसपास की सड़कों की हालत दयनीय हो गयी है. निकटवर्ती सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन आये हैं. इसमें पानी भर जाने से जलजमाव की समस्या ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी है. दो दिनों तक हुई बारिश के बाद इन सड़कों पर जलजमाव हो जाने से वाहनों का आवागमन बेहद कठिन हो गया है. कई जगहों पर तो सड़कें जर्जर हो गयी हैं.

मोटरसाइिकल सवार के लिए रास्ता बना खतरनाक

हवाई अड्डा के पास मुख्य मार्ग पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से छोटे वाहन फंस जाते हैं. वहीं, मोटरसाइकिल सवारों के लिए यह रास्ता खतरनाक हो गया है. पिछले कुछ दिनों में कई बाइक सवार चोटिल हो चुके हैं.

स्थानीय लोगों ने उठाये सवाल

स्थानीय निवासी अरविंद कुमार ने कहा कि जब दरभंगा हवाई अड्डा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है, तो यहां तक आने वाली सड़कों को पहले दुरुस्त किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सड़क पर जलजमाव और गड्ढों के कारण बाहर से आने वाले यात्रियों पर अच्छी छवि नहीं पड़ती. दूसरी ओर, हवाई अड्डा से नियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों ने बताया कि टैक्सी चालकों को भी इन सड़कों से गुजरने में भारी परेशानी होती है. कई बार यात्रियों को हवाई अड्डा तक पहुंचने में अपेक्षाकृत अधिक समय लग जाता है, जिससे वे फ्लाइट मिस होने की चिंता में रहते हैं.

सड़क की मरम्मत की मांग की

लोगों ने प्रशासन से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है. साथ ही हवाई अड्डा के महत्व को देखते हुए इस क्षेत्र के संपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने की जरूरत जताई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है