Darbhanga News: स्वास्थ्य मंत्री का विरोध करने पर पहुंचे छात्र नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

Darbhanga News:डीएमसीएच में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के कार्यक्रम के दौरान छात्र नेता दीपक झा, प्रियंका झा, मृत्युंजय चौधरी ने विरोध प्रदर्शन किया.

By PRABHAT KUMAR | June 25, 2025 6:35 PM

Darbhanga News: दरभंगा. डीएमसीएच में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के कार्यक्रम के दौरान छात्र नेता दीपक झा, प्रियंका झा, मृत्युंजय चौधरी ने विरोध प्रदर्शन किया. इन लोगों ने डीएमसीएच की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था के साथ मुजफ्फरपुर की बच्ची की पीएमसीएच की खराब स्वास्थ्य सिस्टम के कारण हुई मौत पर सवाल उठाये. पुलिस ने इन सभी को हिरासत में ले लिया. दीपक झा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग खुद बीमार है. डीएमसीएच में मरीजों का हाल बेहाल रहता है. मंत्री के संज्ञान में बातों को रखने की कोशिश करते हैं, तो आवाज दबा दी जाती है. प्रियंका झा ने कहा कि पीएमसीएच में बच्ची की मौत की जिम्मेदारी स्वास्थ्य मंत्री को लेनी चाहिए. कहा कि सरकारी अस्पतालों में लचर व्यवस्था के कारण लोग मौत के शिकार हो जाते हैं. मरीजों के साथ डॉक्टर बुरा सलूक करते हैं. विरोध करने पर अस्पताल प्रशासन व पुलिस अपराधी की तरह व्यवहार करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है