Darbhanga News: सुबह 11 बजे की जगह शाम 04.23 बजे दिल्ली से दरभंगा पहुंचा विमान

Darbhanga News:दरभंगा हवाई अड्डा से विमानों की लेटलतीफी जारी है. बुधवार को स्पाइसजेट का जहाज दिल्ली से करीब साढ़े पांच घंटा विलंब से दरभंगा पहुंचा.

By PRABHAT KUMAR | June 25, 2025 6:32 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से विमानों की लेटलतीफी जारी है. बुधवार को स्पाइसजेट का जहाज दिल्ली से करीब साढ़े पांच घंटा विलंब से दरभंगा पहुंचा. इस कारण उसी विमान से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. इसे लेकर पैसेंजर व कर्मियों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हो गयी. जानकारी के अनुसार फ्लाइट संख्या एसजी 937 को समयानुसार सुबह 11 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड करना था, लेकिन फ्लाइट करीब साढ़े पांच घंटा देरी से शाम करीब 04.23 बजे यहां पहुंचा. इस कारण फ्लाइट दिल्ली के लिये सही समय पर प्रस्थान नहीं कर सका. बताया गया कि प्लेन सुबह 11.40 बजे के बजाय शाम करीब पांच बजे यहां से दिल्ली के लिये रवाना हुआ. अन्य विमानों के सही समय पर आवागमन की सूचना है. बेंगलुरु रूट पर विमान का परिचालन आज भी ठप रहा. इस रूट पर एकलौते एयरलांइस स्पाइसजेट की ओर से सीधी विमान सेवा संचालित की जाती है.

दरभंगा से कुल 12 प्लेन का हुआ आना- जाना

दरभंगा एयरपोर्ट से बुधवार को कुल 12 विमानों की आवाजाही हुई. दिल्ली रूट पर आधा दर्जन विमान उड़े. मुंबई, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर दो- दो यानी कुल छह विमानों का आना- जाना हुआ. विदित हो कि दरभंगा से पांच रूटों पर सीधी विमान सेवा है. मंगलवार को 10 विमानों में 1514 लोगों ने यात्रा की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है