Darbhanga News: स्कूली बच्चों को ऑटो रिक्शा से ढोने का आदेश हो वापस
Darbhanga News:भारतीय ऑटो रिक्शा मजदूर संघ ने डीएम राजीव रोशन को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है.
Darbhanga News: दरभंगा. भारतीय ऑटो रिक्शा मजदूर संघ ने डीएम राजीव रोशन को ज्ञापन सौंपकर विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है. जिला अध्यक्ष प्रमोद चौधरी, सचिव मो. सरफराज आदि के हस्ताक्षरित ज्ञापन में कहा गया है कि शहर में यातायात व्यवस्था की स्थिति खराब है. अधिकतर ऑटो रिक्शा से सवारी का उतार-चढ़ाव सड़कों पर ही हो रहा है, ऑटो रिक्शा पड़ाव विलुप्त हो गए हैं. इस संबंध में लगातार नगर आयुक्त एवं जिला परिवहन पदाधिकारी का ध्यान आकर्षित करने के बावजूद कोई परिणाम नहीं निकला. संघ ने चालकों के लाइसेंस से आधार एवं मोबाइल नंबर लिंक करने की समय सीमा बढ़ाने व स्कूली बच्चों को ऑटो रिक्शा से ढ़ोने का आदेश को वापस लेने की है. ज्ञापन पर मुकेश सिंह, मो. खुर्शीद, लाल बाबू, राजेश कुमार, श्याम कांति, अनिक पासवान, मो. मुर्तजा, पंकज यादव, तारकेश्वर यादव, मो. अकबर, अभिनव कुमार, अशोक राम, विद्यानंद गिरी, चंद ठाकुर, हरे कृष्ण, मो गुड्डू आदि का भी हस्ताक्षर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
