Darbhanga News: प्रेक्षक ने किया डिस्पैच सेंटर,स्ट्रांग रूम व सामग्री कोषांग का निरीक्षण

Darbhanga News:जाले विधानसभा क्षेत्र की प्रेक्षक रूही खान ने रविवार को डिस्पैच सेंटर, स्ट्रांग रूम, सामग्री कोषांग आदि का निरीक्षण किया.

By PRABHAT KUMAR | October 19, 2025 10:05 PM

Darbhanga News: दरभंगा. जाले विधानसभा क्षेत्र की प्रेक्षक रूही खान ने रविवार को डिस्पैच सेंटर, स्ट्रांग रूम, सामग्री कोषांग आदि का निरीक्षण किया. जाले निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी स्वप्निल भी इस दौरान उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर में स्थापित कंट्रोल रूम को प्रथम तल पर बनाने की बात कही. साथ ही पोलिंग पार्टी के लिए आवश्यकतानुसार पार्किंग स्थल बनाने, सभी जगहों पर पर्याप्त मात्रा में साइनेज लगाने, शौचालय, पेयजल, सुधा काउंटर खुलवाने आदि के साथ ही निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुरूप कार्य करने करने को कहा. बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान सड़क का निर्माण, पास में गंदगी को दूर करा वेंटिलेटर को बंद कराने, सभी छोटे कमरों को बंद कराने, काउंटिंग हॉल के जाली का पेंट कराने का निर्देश देते हुए वीवीपैट के लिए एरिया डिसाइड करने के लिए सुझाव दिया. सामग्री कोषांग स्थल ऑडिटोरियम का भी निरीक्षण किया गया. आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई. परिवहन कोषांग नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ को उनके द्वारा आवंटित सभी गाड़ी के ड्राइवर एवं उनके साथ लगे अन्य कर्मियों का डेटाबेस बनाने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है