Darbhanga News: आज शाम चार बजे थम जायेगा प्रचार- प्रसार का चुनावी शोर, मतदान छह को
Darbhanga News:विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में 06 नवंबर को मतदान है. 04 नवंबर की शाम चार बजे प्रचार- प्रसार का चुनावी शोर थम जायेगा.
Darbhanga News: दरभंगा. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में 06 नवंबर को मतदान है. 04 नवंबर की शाम चार बजे प्रचार- प्रसार का चुनावी शोर थम जायेगा. सोमवार की देर रात तक प्रचार में उम्मीदवार पूरा जोर लगाए हुए हैं. मतदाताओं को विभिन्न तरीके से आकर्षित किया जा रहा है. प्रचार के लिए पहली बार प्रत्याशी गैर पारंपरिक तथा वैकल्पिक माध्यमों का भी उपयोग कर रहे हैं. उधर, शत प्रतिशत मतदान को लेकर जीविका आदि के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा, संपर्क पथ एवं बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता काे अंतिम रूप दिया जा रहा है. विभिन्न फोर्स एवं पुलिस फ्लैग मार्च, वाहन जांच आदि में जुटे हैं. जिले की सीमाओं पर बनाये गये चेक पोस्टों पर 24 घंटे निगरानी हो रही है.
चुनाव कराने पहुंची है फोर्स की 121 कंपनी
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 121 कंपनी फोर्स आ चुकी है. एक कंपनी में 120 मिलिट्री हैं. इसके अलावा 7000 के लगभग पुलिस बल को यहां चुनाव में लगाया जा रहा है. अन्य राज्य एवं जिलाें से इन्हें बुलाया गया है. जिले में पदस्थापित पुलिस एवं गृह रक्षा वाहिनी दल को भी लगाया गया है.3329 केंद्रों पर होगा मतदान होगा
जिले में 10 सीट के लिए 3329 केंद्र पर मतदान होगा. इनमें 54 पिंक एवं 20 पीडब्ल्यूडी बूथ हैं. पिंक बूथ पर सभी मतदान कर्मी महिला व पीडब्ल्यूडी बूथ पर सभी मतदान कर्मी दिव्यांग प्रतिनियुक्त किये गये हैं. सभी मतदान केंद्र से वेव कास्टिंग की व्यवस्था है.सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा मतदान
06 नवंबर की सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा. शाम छह बजे तक लाइन में लग चुके लोगों को मताधिकार का मौका मिलेगा. मतदान के लिये मतदाता पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य दस्तावेजों को मान्य किया गया है. इसमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक- पोस्ट ऑफिस का फोटोयुक्त पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज शामिल है.
28 लाख 90 हजार 605 मतदाता
10 विधानसभा क्षेत्रों में 28 लाख 90 हजार 605 मतदाता हैं. ये 3329 केंद्र पर मतदान करेंगे. इनमें 1523142 पुरुष, 1367420 महिला एवं 43 थर्ड जेंडर है. सेवा मतदाताओं की संख्या 2185 है. इसमें 2061 पुरुष एवं 124 महिला हैं.
विधानसभा– कुल मतदान केंद्र — केंद्र पिंक – पीडब्ल्यूडी – पुरुष – महिला — अन्य
कुशेश्वरस्थान — 300 — 06 — 03 — 136362 — 123435 — 02गौड़ाबौराम — 295 — 05 — 01 — 138396 — 123205 — 01बेनीपुर — 350 — 05 — 03 — 157277 — 142998 — 07अलीनगर — 324 — 06 — 03 — 149552 — 135979 — 03ग्रामीण — 343 — 05 — 01 — 153538 — 136598 — 01दरभंगा — 354 — 05 — 01 — 169366 — 155725 — 11हायाघाट — 286 — 05 — 02 — 133566 — 119707 — 03बहादुरपुर — 361 — 07 — 02 — 160185 — 141300 — 09केवटी — 349 — 05 — 02 — 158481 — 140251 — 01जाले — 366 — 05 — 02 — 166419 — 148222 — 05डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
