Darbhanga News: सीएम कॉलेज में वर्ग से गायब रहने वाले छात्र-छात्राओं का नामांकन पंजी से हटेगा नाम
Darbhanga News:सीएम कॉलेज में गुरुवार को सभी विषयों के वरीय प्राध्यापकों की बैठक प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में हुई.
Darbhanga News: दरभंगा. सीएम कॉलेज में गुरुवार को सभी विषयों के वरीय प्राध्यापकों की बैठक प्रधानाचार्य प्रो. मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में हुई. प्रधानाचार्य ने कहा कि हमारा काम सिर्फ पाठ्यक्रम पूरा करना नहीं, बल्कि समकालीन आवश्यकताओं के अनुसार शिक्षण एवं सीखने के तरीकों में बदलाव कर छात्रों की समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर उन्हें प्रोत्साहित करना भी है. पाठ्यक्रम पूरा कराने के साथ-साथ आंतरिक परीक्षा की तैयारी पर भी ध्यान दें. छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने की पहल की जाए. अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को सूचना दी जाए. लंबे समय से अनुपस्थित छात्र-छात्राओं का नाम एडमिशन रजिस्टर से हटाया जाए. नैक से बी प्लसप्लस ग्रेड मिलने पर शिक्षकों को बधाई दी. परिणाम को सामूहिक प्रयास बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
