Darbhanga News: धनतेरस को लेकर सजने लगा बाजार, वाहनों की हो रही अग्रिम बुकिंग

Darbhanga News:दीपावली व धनतेरस को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है. धनतेरस 18 अक्तूबर और दीपावली व काली पूजा 20 अक्तूबर को है.

By PRABHAT KUMAR | October 16, 2025 10:37 PM

Darbhanga News: दरभंगा. दीपावली व धनतेरस को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है. धनतेरस 18 अक्तूबर और दीपावली व काली पूजा 20 अक्तूबर को है. त्योहारों के करीब आते ही शहर के बाजारों में खरीदारी का माहौल बन गया है. बाइक, कार के अलावा आभूषण, फर्नीचर, इलेक्ट्रिक आइटम, मोबाइल आदि की खरीदारी के लिए बुकिंग तेज हो गयी है. ग्राहक एडवांस देकर बुकिंग करा रहे हैं, ताकि धनतेरस के दिन भीड़ के दौरान डिलीवरी आसान हो. कार व बाइक के लिए विभिन्न एजेंसी में प्रतिदिन चार से पांच गाड़ियों की बुकिंग हो रही है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक व सीएनजी बाइक भी शामिल है.

पांच सौ बाइक की एडवांस बुकिंग

धनतेरस पर कई कंपनियां नयी इलेक्ट्रॉनिक बाइक भी बाजार में उतारने जा रही है. कुछ बड़ी कंपनियों के पास अभी अधिक स्पीड एवं माइलेज वाली बाइक नहीं है, इसीलिए धनतेरस पर अधिक माइलेज वाली बाइक उतारने की तैयारी है. अधिक महंगी होने के कारण लोग एजेंसी पर लगे शोरूम में 70 हजार से लेकर एक लाख तक की बाइक ही पसंद कर रहे हैं. कुल मिलाकर अभीतक पांच सौ बाइक की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. विभिन्न शोरुम के मालिकों के मुताबिक इस बार जिला में धनतेरस पर पांच हजार से अधिक बाइक व एक हजार से अधिक चार पहिया वाहनों की बिकने का अनुमान है. जिला में बुलेट, हीरो, होंडा, मारुति, महिंद्रा, टीवीएस, बजाज, पिआजो आदि के शो रूम हैं.

जीएसटी में कमी से बढ़ी वाहनों की डिमांड

व्यापारियों का कहना है कि हाल में जीएसटी में कमी का असर इस बार दिख रहा है. विश्वकर्मा पूजा के दौरान वाहनों की बुकिंग अपेक्षाकृत कम हुई थी. वहीं धनतेरस पर जीएसटी में राहत का लाभ उठाने के लिए लोग वाहनों की बुकिंग करा रहे हैं. वीआइपी रोड स्थित एक बाइक शोरूम के सेल्स मैनेजर ने बताया कि ग्राहक अब सीसी की परवाह नहीं करते, बल्कि अपनी जरूरत व बजट के अनुसार स्कूटी या बाइक की बुकिंग करा रहे हैं. वहीं एक कंपनी के सीइओ ने बताया कि बाजार में दो पहिया वाहन में सीएनजी बाइक लांच होने से क्रेज बढ़ा है. इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बाइक की तुलना में स्कूटी की बुकिंग अधिक है. बेहतर लुक, स्पीड, लाइट व स्मूथ चलने वाली बाइक अधिक पसंद की जा रही है. जिला में इलेक्ट्रिक वाहनों की एक दर्जन से अधिक शोरुम हैं. वहीं सीएनजी में केवल एक कंपनी की ही बाइक आयी है. उसकी भी बुकिंग हो रही है. युवाओं में रेसिंग बाइक का क्रेज है.

ग्राहकों के लिए उपहार का भी प्रबंध

कई शो रूम में ग्राहकों के लिए चांदी के सिक्के सहित अन्य सामग्री उपहार में देने की तैयारी है. कुछ एजेंसियां हेलमेट, बैग आदि उपहार में दे रही हैं. त्योहार के मौसम में कहीं कैश बैग तो कहीं स्क्रैच कूपन की व्यवस्था भी है. ग्राहकों को डाउन पेमेंट पर विभिन्न वित्तीय संस्थानों के साथ फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.

दो महीने में 4963 वाहनों का हुआ रजिस्ट्रेशन

जिला परिवहन डैश बोर्ड के अनुसार अगस्त से सितंबर तक 4963 वाहन का निबंधन जिला के विभिन्न एजेंसियों से खरीदी गयी गाड़ियों का हुआ है. सितंबर में जहां 2127 मोटर वाहन का निबंधन हुआ, वहीं अगस्त महीने में 2836 वाहन निबंधित हुए. इसमें सबसे अधिक 3826 बाइक एवं सबसे कम इ-रिक्शा मालवाहक का निबंधन हुआ है. इसी प्रकार मोटरसाइकिल विथ स्कूटर कार दो, मोपेड 27, मोटर कार 222, कृषि ट्रैक्टर 25, निर्माण सामग्री ढोने वाला वाहन तीन, इ-रिक्शा मालवाहक पांच,इ-रिक्शा सवारी 438, ऑटो सवारी 237, ऑटो मालवाहक 40, मालवाहक 68, ट्रैक्टर व्यवसायिक 26, मोटर कैब 10, मैक्सी 10, बस दो, ट्रेलर व्यवसायिक 22 का निबंधन दो महीना में हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है