Darbhanga news: जिला स्तरीय युवा उत्सव में छलकी समृद्ध सांस्कृतिक रंग के साथ युवाओं की मेधा

Darbhanga news:कार्यक्रम का उद्घाटन नजारत उप समाहर्ता पवन कुमार यादव, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चंदन कुमार तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया.

By PRABHAT KUMAR | November 30, 2025 10:38 PM

Darbhanga news: दरभंगा. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को प्रेक्षागृह में आयोजित 29वें जिला स्तरीय युवा उत्सव रचनात्मकता, उत्साह और सांस्कृतिक विविधता के शानदार प्रदर्शन के रूप में सामने आया. कार्यक्रम का उद्घाटन नजारत उप समाहर्ता पवन कुमार यादव, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी चंदन कुमार तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया. नजारत उप समाहर्ता यादव ने अपने संबोधन में कहा कि इस उत्सव का उद्देश्य जिला के प्रतिभाशाली युवाओं को कला, संस्कृति, साहित्य, संगीत और अन्य रचनात्मक गतिविधियों के लिए बेहतर मंच उपलब्ध कराना है, ताकि वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि सामाजिक एवं सांस्कृतिक समृद्धि भी बढ़ती है.

कलाकारों की प्रस्तुति ने मोहा मन

कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. समूह लोक नृत्य, समूह लोक गायन, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला, वाद-विवाद सहित विभिन्न प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधियों में प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. मंच पर युवाओं की रचनात्मकता, ऊर्जा और सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों ने वातावरण को सांस्कृतिक रंग में रंग दिया.

वाद- विवाद प्रतियोगिता में अमन ने मारी बाजी

वाद-विवाद प्रतियोगिता में अमन झा ने अपने सधे हुए तर्कों और प्रभावी वाक शैली से प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरा स्थान अक्षय कुमार और तीसरा स्थान अभिनव राजा ने हासिल किया. समूह लोकनृत्य में रिया एवं उनके समूह ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसकी सराहना निर्णायकों एवं दर्शकों ने खूब की. दूसरे स्थान पर अमित कुमार व तीसरे स्थान पर अनन्या झा व उनकी टीम रही. वहीं कविता लेखन प्रतियोगिता में ऋषि कुमार ने प्रथम, अमित कुमार ने द्वितीय और अतुल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कहानी लेखन प्रतियोगिता में मधु सिंह प्रथम स्थान पर रहीं. पूजा कुमारी को दूसरा और प्रभात कुमार को तीसरा स्थान मिला.

समूह लोकगीत में रत्न प्रिया रही अव्वल

समूह लोकगीत प्रतियोगिता में रत्न प्रिया ने उत्कृष्ट गायन के साथ प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि अमित कुमार ने द्वितीय और अनन्या झा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. चित्रकला प्रतियोगिता में भी युवाओं की प्रतिभा निखरकर सामने आई. श्रवण कुमार ने रंगों के बेहतरीन संयोजन के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि शिवम कुमार दूसरे और छोटू पासवान तीसरे स्थान पर रहे. मंच संचालन सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राम बुझावन यादव ने किया. उनकी सरल और प्रभावशाली संचालन शैली ने पूरे कार्यक्रम को व्यवस्थित बनाए रखा. कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किए जाने पर बधाई दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है