Darbhanga News: पुण्यतिथि पर विद्यापति सेवा संस्थान ने दी नागार्जुन एवं शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि

Darbhanga News:पुण्यतिथि पर नागार्जुन एवं शारदा सिन्हा को विद्यापति सेवा संस्थान ने श्रद्धांजलि दी.

By PRABHAT KUMAR | November 5, 2025 9:02 PM

Darbhanga News: दरभंगा. पुण्यतिथि पर नागार्जुन एवं शारदा सिन्हा विद्यापति सेवा संस्थान ने श्रद्धांजलि दी. बाबा नागार्जुन की लनामिवि के केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में स्थापित मूर्ति तथा शारदा सिंहा के फोटो पर फूल माला चढ़ाये गये. लनामिवि के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि नागार्जुन बाद अब शारदा सिन्हा के नाम पर भी विश्वविद्यालय में चेयर स्थापित की जाएगी. कहा कि मिथिला की माटी की ये दोनों ही विभूति हैं. विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बाबा नागार्जुन एवं शारदा सिन्हा के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमला कांत झा,चेतना समिति के अध्यक्ष विवेकानंद झा, डॉ श्रीपति त्रिपाठी, मणिकांत झा, डॉ योगानन्द झा, संस्थान के मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा ने बाबा नागार्जुन एवं शारदा सिन्हा के बारे में विचार रखा. मौके पर विनोद कुमार झा, परमानंद झा, चंद्रशेखर झा बूढाभाई, गणेश कांत झा, उदय कांत मिश्र, विजय कांत झा, कुंदन चौधरी, आशीष चौधरी, पुरुषोत्तम वत्स, मणिभूषण राजू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है