Darbhanga News: सड़क हादसे में जख्मी किशोर की पीएचसीएच ले जाने के क्रम में मौत

Darbhanga News:दुर्घटना में घायल संजय यादव के 15 वर्षीय पुत्र सुभाष यादव की मौत शनिवार को पीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गयी.

By PRABHAT KUMAR | April 19, 2025 10:17 PM

Darbhanga News: बिरौल. मोहनपुर गांव में पिछले दिनों हुई सड़क दुर्घटना में घायल संजय यादव के 15 वर्षीय पुत्र सुभाष यादव की मौत शनिवार को पीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गयी. शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. शनिवार की शाम शव के गांव पहुंचते ही भीड़ जमा हो गयी. मृतक की मां कंचन देवी बेटे की लाश देख बेहोश हो जा रही थी. बता दें कि सुभाष दो दिन पहले गुरुवार को पढ़ने के लिए सोनपुर गांव जा रहा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे वह घायल हो गया. पहले उसे सीएससी ले जाया गया, जहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. स्थिति गंभीर देख उसे पीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. अपर थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र मंडल ने बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है