Darbhanga News: फखरुद्दीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में वार्षिक खेल प्रतियोगिता

Darbhanga News: प्रो. तनवीर युनुस ने कहा कि बच्चों के लिए खेलकूद उनके संपूर्ण कौशल विकास के लिए अति आवश्यक है.

By PRABHAT KUMAR | December 12, 2025 10:26 PM

Darbhanga News: दरभंगा. फखरुद्दीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के प्रो. तनवीर युनुस एवं सीटीई मानू, दरभंगा के प्रधानाचार्य प्रो. फैज अहमद ने फीता काटकर किया. अतिथियों का स्वागत सचिव डॉ नजीब अख्तर एवं प्रधानाचार्य प्रो. शशिभूषण राय ने किया. मौके पर प्रो. तनवीर युनुस ने कहा कि बच्चों के लिए खेलकूद उनके संपूर्ण कौशल विकास के लिए अति आवश्यक है. सचिव डॉ नजीब अख्तर ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों के अंदर प्रतिस्पर्धा पैदा होती है. खेल प्रभारी डॉ कुमकुम कुमारी एवं पंकज कुमार ने बताया कि कई तरह की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. धन्यवाद ज्ञापन डॉ पूजा कुमारी गुप्ता ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है