Darbhanga News: शासी निकाय में सेवानिवृत्त प्राध्यापक या प्रधानाचार्य को बनाया जाय शिक्षाविद सदस्य

Darbhanga News:संबंधित निर्देश राज्यपाल के प्रधान सचिव आरएल चोंग्थू ने चार दिसंबर को जारी किया है.

By PRABHAT KUMAR | December 13, 2025 6:12 PM

Darbhanga News: दरभंगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुम देव नारायण यादव की ओर से विभिन्न बिंदुओं पर कार्रवाई के लिए राज्यपाल को दिये पत्र के आलोक में लोक भवन (राज्यपाल सचिवालय) ने लनामिवि के कुलपति को इसका विधि सम्मत अनुपालन करते हुए कार्रवाई से शीघ्र अवगत कराने को कहा है. संबंधित निर्देश राज्यपाल के प्रधान सचिव आरएल चोंग्थू ने चार दिसंबर को जारी किया है. जानकारी के अनुसार राज्यपाल को भेजे पत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पूछा है कि विश्वविद्यालय में शिक्षाकर्मियों के आरक्षित सभी पदों पर नियुक्ति हुई है कि नहीं? विवि के सीनेट एवं सिंडिकेट में भी आरक्षण के आधार पर सदस्यों की नियुक्ति की जाय. इसके लिए अगर प्रावधान बाधक बनता है, तो इसमें संशोधन किया जाय. कहा है कि एलसीएस कॉलेज सहित अन्य कॉलेज में जमीन दाता, धन दाता सहित अन्य प्रकार का योगदान देने वाले सदस्यों को निश्चित रूप से दाता सदस्य नामित किया जाय. शासी निकाय में शिक्षाविद सदस्य उसी कॉलेज के सेवानिवृत्त वरीय प्राध्यापक या प्रधानाचार्य को बनाया जाय. सांसद, विधायक को शासी निकाय का सचिव नहीं बनाया जाय. सभी प्रबंध समिति में एक अनुसूचित जाति, एक अति पिछड़ा एवं एक महिला सदस्य अनिवार्य रूप से हो, जो उसी कालेज के प्रभाव क्षेत्र के अंदर का हो. जिला परिषद या पंचायत समिति के युवा सदस्य को प्राथमिकता दी जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है