Darbhanga News: गर्मी के मौसम में गांवों में पेयजल की समस्या हुई तो नपेंगे अधिकारी

Darbhanga News: समाहरणालय में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग की बैठक की गई.

By PRABHAT KUMAR | December 12, 2025 10:18 PM

Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग की बैठक की गई. इसमें सभी प्रखंडों और पंचायतों में संचालित योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई. बोरिंग फेल, पाइप-लाइन क्षतिग्रस्त होने, सड़क निर्माण के कारण जलापूर्ति में बाधा, जल मीनार से जुड़ी तकनीकी समस्याओं सहित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की गई. समाधान के लिए डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डीएम ने सभी योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्र और समयबद्ध तरीके से पूरा करने को कहा. चेतावनी दी कि गर्मी के मौसम में किसी भी गांव या टोले में पेयजल की समस्या मिलने पर संबंधित अधिकारी एवं कनीय अभियंता पर कार्रवाई की जायेगी.

अब तक 3218 चापाकलों की मरम्मत करायी जा चुकी

बताया गया कि मार्च 2025 से अब तक 3218 चापाकलों की मरम्मति कराई जा चुकी है. हर घर नल का जल योजना के तहत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए डीएम ने कनीय अभियंताओं एवं संवेदकों को प्रतिदिन कम-से-कम एक पंचायत का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया. पंप ऑपरेटरों के साथ नियमित बैठक करने, प्रत्येक पंचायत का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर निगरानी व्यवस्था मजबूत करने पर जोर दिया. डीएम ने गांव और पंचायत स्तर पर अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर समस्याओं के त्वरित समाधान को सुनिश्चित करने की बात कही. संवेदकों से कहा कि प्रत्येक पंचायत में कार्य निष्पादन को लेकर पर्याप्त संख्या में कर्मी प्रतिनियुक्त करें. बैठक में उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, पीएचइडी के कनीय एवं सहायक अभियंता, संवेदक सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है